Raipur News: रायपुर में तालाब में डूबे दो युवक, बेटों की मौत से दोनों परिवारों में पसरा मातम

Raipur News: दरअसल, घटना के बाद पुलिस को खबर दी गई। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू भी मौके पर पहुंची। तीन गोताखोरों की टीम ने तालाब की गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाया और करीब १ घंटे की मशक्कत के बाद वीरू का शव मिला

Raipur News: रायपुर में तालाब में डूबे दो युवक, बेटों की मौत से दोनों परिवारों में पसरा मातम
Modified Date: August 10, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: August 10, 2025 7:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर के तेलीबांधा तालाब में डूबा युवक
  • जशपुर में तालाब में डूबा युवक
  • रायपुर के सड़डू इलाके के छठ तालाब में हादसा

रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर में रविवार को दो अलग-अलग तालाबों में डूबने से दो युवकों की जान चली गई। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों ही युवक नशे में थे। तालाब में नहाने कूदे मगर बाहर नहीं आ सके और बाद में इनकी लाश निकाली गई।

एक तो रायपुर के सड़डू इलाके के छठ तालाब में हादसा हुआ। तीन बच्चों के पिता वीरू धीवर नाम के शख्स की इस हादसे में जान चली गई। स्थानीय लोगों और वीरू के परिजनों ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ तालाब किनारे शराब पी रहा था। इसके बाद दोनों फोम की एक शीट को लेकर तालाब के बीचों बीच चले गए, इतने में ही हादसा हो गया। वीरू पानी में गिर गया और फिर उसका शव आया।

दरअसल, घटना के बाद पुलिस को खबर दी गई। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू भी मौके पर पहुंची। तीन गोताखोरों की टीम ने तालाब की गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाया और करीब १ घंटे की मशक्कत के बाद वीरू का शव मिला। परिजनों का अब रो-रोकर बुरा हाल है। वीरू हलवाई का काम करता था, उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।

 ⁠

read more: भूमि संबंधी समस्या के कारण रेलवे बंगाल में 60 से अधिक परियोजनाएं पूरी नहीं कर पा रहा: मंत्री

रायपुर के तेलीबांधा तालाब में डूबा युवक

Raipur News, इसके कुछ ही देर बाद दूसरा हादसा रायपुर के तेलीबांधा तालाब में हुआ। यहां हनी मानिकपुरी नाम के युवक की डूबकर जान चली गई। हनी के दोस्त शहफान ने बताया कि वो दोनों तेलीबांधा तालाब घूमने आए थे, नहाने के लिए तालाब में चले गए। दोनों ने शराब पी रखी थी। एक दिन पहले ही हनी रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के संग मनाया था, मगर अब सब कुछ खत्म हो गया। शव को देखते ही दोस्त और परिजन बिलखते हुए कह रहे थे उठ जा मेरे यार ,मगर हनी ने हमेशा-हमेशा के लिए आंखें मूंद ली थीं।

जशपुर में तालाब में डूबा युवक

इधर जशपुर में रविवार का दिन एक युवक के लिए मौत का दिन साबित हुआ। तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम मे लिए भेज दिया है। यह कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा गांव की घटना बताई जा रही है।

read more:  Conversion in Raipur: रायपुर में धर्मांतरण पर मचा बवाल, नाराज लोगों ने थाना परिसर में ही कर दी संदिग्ध आरोपियों की पिटाई

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com