Raipur Latest News: रायपुर के बाइक चालक ध्यान दें.. 1 सितम्बर से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, विवाद किया तो होगी सख्त कार्रवाई
अगर किसी भी मोटरसाइकिल सवार ने पम्प कर्मियों के साथ विवाद किया या बिना हेलमेट पेट्रोल की मांग तो ऐसे चालकों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।
No Helmet No Petrol Rule In Raipur|| Image- IBC24 News
- बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा
- नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
- पेट्रोल पम्पों पर लगेगा जागरूकता बोर्ड
Raipur no helmet no petrol rule: रायपुर: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू करने अब शासन-प्रशासन के साथ पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ने कमर कस ली है। बिना हेलमेट पहने बाइक में फर्राटे भरने वालों को शायद यह नया नियम रास ना आये, लेकिन इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले जनधन के नुकसान को कम किये जाने का दावा किया जा रहा है।
पेट्रोल पम्प एसोसिएशन का फैसला
दरअसल सितम्बर महीने के पहले दिन से ही बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को पेट्रोल पम्पो में पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। पेट्रोल के लिए उन्हें हेलमेट अनिवार्य कर दिया जाएगा। यह फैसला पेट्रोल पम्प एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। इसे सख्ती से लागू कराये जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
विवाद पर होगी सख्त कार्रवाई
Raipur no helmet no petrol rule: बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पम्पो पर बोर्ड भी लगाए जायेंगे आम बाइक सवारों को इस नए नियम के प्रति आगाह किया जाएगा। वही अगर किसी भी मोटरसाइकिल सवार ने पम्प कर्मियों के साथ विवाद किया या बिना हेलमेट पेट्रोल की मांग तो ऐसे चालकों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की एसोसिएशन का यह फैसला किस तरह से लागू हो पाता है और पेट्रोल पम्पो को आम वाहन चालकों का कितना सहयोग मिल पाता है।

Facebook



