MP Weather Today Updates: प्रदेश के इन 23 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश.. मौसम विभाग का अलर्ट जारी, यात्रा से पहले आप भी देख लें
दरअसल नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव होने से मानसून में तेजी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से कई जिलों में भीषण बारिश की आशंका जाहिर की गई है।
MP Weather Update | Image- File photo
- मध्य प्रदेश में मानसून फिर होगा सक्रिय
- 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- उज्जैन-रतलाम में मूसलाधार बारिश की आशंका
Madhya pradesh weather updates: भोपाल: मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आज प्रदेश के किसी भी हिस्से में अधिक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि आने वाले दिनों में एक बार फिर मानसून (monsoon) सक्रिय होने की उम्मीद है। इसकी वजह है नए सिस्टम का प्रदेशभर में एक्टिव होना।
READ MORE: #IBC24VandeBharat: कांग्रेस की ‘गाली’, बीजेपी की ‘लाठी’, बिहार में मोदी का अपमान, MP-CG में घमासान
मानसून का नया सिस्टम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों के भीतर एक नया मानसूनी सिस्टम विकसित होगा, जिसके प्रभाव से अगस्त के आखिर में प्रदेश में फिर से मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी। इसके बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका
आईएमडी (Indian Meteorological Department) सूत्रों ने बताया कि, पिछले 4 दिनों से प्रदेश में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा रहा मानसून एक बार फिर से गति पकड़ेगा यानी आज से यह मानसून फिर से प्रदेश में एक्टिव होगा। दरअसल नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव होने से मानसून में तेजी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से कई जिलों में भीषण बारिश की आशंका जाहिर की गई है। इस बीच आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वही 12 अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

Facebook



