डब्ल्यूईएफ में कर्नाटक ने 46 कंपनियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की, कोई समझौता ज्ञापन नहीं हुआ: पाटिल

डब्ल्यूईएफ में कर्नाटक ने 46 कंपनियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की, कोई समझौता ज्ञापन नहीं हुआ: पाटिल

डब्ल्यूईएफ में कर्नाटक ने 46 कंपनियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की, कोई समझौता ज्ञापन नहीं हुआ: पाटिल
Modified Date: January 31, 2026 / 02:23 pm IST
Published Date: January 31, 2026 2:23 pm IST

बेंगलुरु, 31 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मंत्री एम बी पाटिल ने शनिवार को कहा कि दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान उन्होंने 46 वैश्विक और भारतीय कंपनियों, निवेशकों तथा विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा की।

पाटिल ने बताया कि इन बैठकों में निवेश के इरादों पर चर्चा हुई, लेकिन किसी भी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर नहीं किए गए।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने दावोस में डब्ल्यूईएफ के दौरान वैश्विक और भारतीय कंपनियों, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और देशों के नेतृत्व के साथ 46 द्विपक्षीय बैठकें कीं।’

उनके अनुसार, कर्नाटक के प्रतिनिधिमंडल ने एयरोस्पेस और रक्षा, उन्नत विनिर्माण, पेय पदार्थ और खाद्य प्रसंस्करण, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, डेटा सेंटर और डिजिटल बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की।

मंत्री ने स्पष्ट किया, ‘हमने सचेत रूप से दावोस में एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं करने का निर्णय लिया क्योंकि हम चाहते थे कि निवेशक स्वयं कर्नाटक आएं और यहां उपलब्ध संसाधनों, प्रतिभाओं और निवेशकों के अनुकूल नीतियों को देखें।’

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान राज्य को 10.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता प्राप्त हुई थी।

भाषा सुमित पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में