Raipur Water Shutdown News: रायपुर शहर में आज ‘वाटर शटडाउन’.. 32 टंकियों से नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में रहेगी जल आपूर्ति बाधित

आज करीब 10 घण्टे के लिए लोगों को वाटर शटडाउन के हालात से गुजरना पड़ सकता है। शहर के करीब 5 लाख लोग पानी सप्लाई बाधित रहने से प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।

Raipur Water Shutdown News: रायपुर शहर में आज ‘वाटर शटडाउन’.. 32 टंकियों से नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में रहेगी जल आपूर्ति बाधित

Raipur Today Water Shutdown News | Image- IBC24 News File

Modified Date: September 13, 2025 / 07:54 am IST
Published Date: September 13, 2025 7:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में आज पानी की सप्लाई बंद रहेगी
  • 32 टंकियों से नहीं होगी जल आपूर्ति
  • करीब 5 लाख लोग होंगे प्रभावित

Raipur Today Water Shutdown News: रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज आम लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। नगर निगम के मुताबिक़ आज रायपुर शहर के कई हिस्सों में वाटर सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि अगले दिन से व्यवस्था फिर से बहाल हो जाएगी। ऐसे में आज आम लोगों को पानी के लिए टैंकर और बोरवेल की मदद लेनी होगी।

READ MORE: CG Weather Update Today: प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, दिन भर छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

32 टंकियों से नहीं होगी वाटर सप्लाई

दरअसल नगर निगम ने बताया है कि, निगम के जलकार्य विभाग के द्वारा पाइप लाइन का मरम्मत किया जा रहा है। इस वजह से 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी 32 पानी टंकियों से जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। हालांकि निगम का दावा है कि, वाटर सप्लाई शाम तक पुनः बहाल आकर दी जाएगी।

 ⁠

READ ALSO: ENG vs SA: इंग्लैण्ड का तूफ़ान.. टी-20 मैच में ठोंक डाले 304 रन.. एक ही पारी में लगे 30 चौके और 18 छक्के, देखें हाईलाइट्स..

5 लाख लोग होंगे प्रभावित

Raipur Today Water Shutdown News: इसी तरह भाठागांव में पाइपलाइन में लीकेज की समस्या से जल आपूर्ति बाधित रहेगी। आज करीब 10 घण्टे के लिए लोगों को वाटर शटडाउन के हालात से गुजरना पड़ सकता है। शहर के करीब 5 लाख लोग पानी सप्लाई बाधित रहने से प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown