ENG vs SA: इंग्लैण्ड का तूफ़ान.. टी-20 मैच में ठोंक डाले 304 रन.. एक ही पारी में लगे 30 चौके और 18 छक्के, देखें हाईलाइट्स..
इंग्लैंड ने 30 चौके और 18 छक्के लगाकर कुल 228 रन बाउंड्री से बनाए। यह उनके 2 विकेट पर 304 रन के स्कोर का 75% था, जिसका मुख्य स्कोर साल्ट ने बनाया था। उनके नाम चार शतक हैं, जो किसी भी इंग्लैंड बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं।
England 304 in t20 Highlights || Image- IBC24 News File
- इंग्लैंड ने ठोके 304 रन, बना इतिहास
- फिल साल्ट ने जड़ा 39 गेंदों में शतक
- 30 चौके और 18 छक्कों की बरसात
England 304 in t20 Highlights: मैनचेस्टर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वोच्च और इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है। फिल साल्ट ने इस प्रारूप में इंग्लैंड के सर्वोच्च निजी स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज़ शतक जड़ा। उन्होंने 39 गेंदों पर शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने इस प्रारूप में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली।
THREE HUNDRED AND FOUR RUNS 🤯
The highest total against a Full Member nation in men’s T20Is!
Scorecard: https://t.co/uoOwdpojN8 pic.twitter.com/KGZx6nu63r
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 12, 2025
75% रन चौकों और छक्कों से
शानदार पिच पर, इंग्लैंड ने 30 चौके और 18 छक्के लगाकर कुल 228 रन बाउंड्री से बनाए। यह उनके 2 विकेट पर 304 रन के स्कोर का 75% था, जिसका मुख्य स्कोर साल्ट ने बनाया था। उनके नाम चार शतक हैं, जो किसी भी इंग्लैंड बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं।
प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर पिटाई
England 304 in t20 Highlights: दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की एक पारी में इससे ज़्यादा रन कभी नहीं दिए और उनके तीन गेंदबाज़ एक मैच में सबसे महंगे गेंदबाज़ों में शीर्ष छह में शामिल हैं। कगिसो रबाडा (70 रन पर 0 विकेट), लिज़ाद विलियम्स (62 रन पर 0 विकेट) और मार्को जेनसन (60 रन पर 0 विकेट) सभी चोटों से उबरकर वापसी कर रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आठ वाइड और पाँच नो-बॉल दीं और दो अतिरिक्त ओवर भी फेंके। कुल मिलाकर, दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरे पर तीसरे वनडे और पहले व दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पिछले 75 ओवरों में 772 रन दिए हैं।
READ ALSO: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की
मारक्रम ने किया संघर्ष, मिली हार
England 304 in t20 Highlights: हालाँकि दक्षिण अफ्रीका के नाम इस प्रारूप में सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड है 4 विकेट पर 259 रन लेकिन यह एक बहुत ही कठिन काम था। उन्हें 15.25 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे और 21 गेंदों पर 50/0 पर पहुँचने के बावजूद, वे कभी भी लक्ष्य की ओर नहीं बढ़ पाए। एडेन मार्करम ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए जो 18 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर था, लेकिन उन्हें पार्टनरशिप की कमी खली। ब्योर्न फोर्टुइन ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर अगला सर्वोच्च स्कोर बनाया लेकिन आखिर में साऊथ अफ्रीका ने यह मैच गंवा दिया।

Facebook



