Raipur Contaminated Water: इंदौर के बाद अब रायपुर के नलों से आया गंदा पानी, IBC24 की खबर के बाद एक्शन में महापौर, 24 घंटे में समाधान का अल्टीमेटम

रायपुर के कई इलाकों में पिछले एक महीने से निगम के नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

Raipur Contaminated Water: इंदौर के बाद अब रायपुर के नलों से आया गंदा पानी, IBC24 की खबर के बाद एक्शन में महापौर, 24 घंटे में समाधान का अल्टीमेटम

Raipur Contaminated Water/ image source: IBC24

Modified Date: January 3, 2026 / 11:50 pm IST
Published Date: January 3, 2026 11:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IBC 24 की खबर का असर
  • रकई इलाकों में निगम के नल से गंदे बदबूदार पानी आने का मामला
  • महापौर मीनल चौबे पहुंची सेल्स टैक्स कॉलोनी और पिंक सिटी

Raipur Contaminated Water: रायपुर: रायपुर के कई इलाकों में पिछले एक महीने से निगम के नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर के लोग इस समस्या से परेशान हैं। नागरिकों का कहना है कि उन्हें पीने और खाना बनाने के लिए बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है, जिससे परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा है।

IBC 24 ने प्राथमिकता से दिखाई खबर

Raipur Contaminated Water: IBC 24 की खबर के बाद महापौर मीनल चौबे ने स्थिति का तत्काल संज्ञान लिया और सेल्स टैक्स कॉलोनी व पिंक सिटी का दौरा किया। उन्होंने निगम अधिकारियों को 24 घंटे में समस्या का पता लगाकर साफ़ पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने का कड़ा अल्टीमेटम दिया। महापौर ने यह भी कहा कि पिछले एक महीने से शिकायतों पर सुनवाई न होना स्वीकार्य नहीं है और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी होगी।

इंदौर की घटना के चलते रायपुर के कई इलाकों में है डर का माहौल

Raipur Contaminated Water: इस समस्या ने रायपुर में इंदौर जैसी घटना का डर भी पैदा कर दिया है, जहाँ दूषित पानी पीने से बच्चों की मौतें हुई थीं। इस घटना से नागरिकों में चिंता और भय का माहौल बन गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गंदे पानी की आपूर्ति को तुरंत रोका जाए, प्रभावित क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता की जांच की जाए और जनता को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

इन्हें भी पढ़ें :-

 ⁠

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।