Raipur Contaminated Water: इंदौर के बाद अब रायपुर के नलों से आया गंदा पानी, IBC24 की खबर के बाद एक्शन में महापौर, 24 घंटे में समाधान का अल्टीमेटम
रायपुर के कई इलाकों में पिछले एक महीने से निगम के नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
Raipur Contaminated Water/ image source: IBC24
- IBC 24 की खबर का असर
- रकई इलाकों में निगम के नल से गंदे बदबूदार पानी आने का मामला
- महापौर मीनल चौबे पहुंची सेल्स टैक्स कॉलोनी और पिंक सिटी
Raipur Contaminated Water: रायपुर: रायपुर के कई इलाकों में पिछले एक महीने से निगम के नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर के लोग इस समस्या से परेशान हैं। नागरिकों का कहना है कि उन्हें पीने और खाना बनाने के लिए बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है, जिससे परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा है।
IBC 24 ने प्राथमिकता से दिखाई खबर
Raipur Contaminated Water: IBC 24 की खबर के बाद महापौर मीनल चौबे ने स्थिति का तत्काल संज्ञान लिया और सेल्स टैक्स कॉलोनी व पिंक सिटी का दौरा किया। उन्होंने निगम अधिकारियों को 24 घंटे में समस्या का पता लगाकर साफ़ पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने का कड़ा अल्टीमेटम दिया। महापौर ने यह भी कहा कि पिछले एक महीने से शिकायतों पर सुनवाई न होना स्वीकार्य नहीं है और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी होगी।

Facebook



