‘कौशल्या माता चौक’ के नाम से जाना जाएगा रायपुर का VIP चौक, MIC की बैठक में लिया गया फैसला…
'कौशल्या माता चौक' के नाम से जाना जाएगा रायपुर का VIP चौक : Raipur's VIP Chowk will be known as 'Kaushalya Mata Chowk'
सुरक्षा चौकी पर हुआ हमला 4 लोगों की मौत, जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी गिरफ्तार...
रायपुर । राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। VIP चौक का नाम बदलकर अब कौशल्या माता चौक रख दिया गया है। VIP रोड के बाद अब VIP चौक का नाम भी बदला गया है। नगर निगम की MIC बैठक में नामकरण प्रस्ताव पास हुआ। पहले VIP रोड का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी नाम पर किया गया था। अब VIP चौक का नाम माता कौशल्या के नाम पर किया गया।

Facebook



