IBC24 Surguja Samvad: IBC24 मंच से प्रस्तुत होगा सरगुजा संभाग के उजले कल का रोड मैप, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों होगा विभिन्न हस्तियों का सम्मान
IBC24 Surguja Samvad: IBC24 मंच से प्रस्तुत होगा सरगुजा संभाग के उजले कल का रोड मैप, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों होगा विभिन्न हस्तियों का सम्मान
IBC24 Sarguja Samvad| Image Credit - IBC24
IBC24 Surguja Samvad: रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
Read More: Today News and LIVE Update 30 December: आज सीएम साय की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, मध्यप्रदेश के 12 जिलों में बारिश का आसार, जानें देश की और बड़ी खबरें…
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में होगा। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जाएगा। यहां देख सकेंगे लाइव..

Facebook



