RSS Leader Shantaram Passes Away: आरएसएस के दिवंगत वयोवृद्ध प्रचारक शांताराम को दी गई भावभीनी विदाई.. CM साय ने दी श्रद्धांजलि, अर्पित किया पुष्पचक्र

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धेय शांताराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हमारे लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी विनम्रता तथा जीवन मूल्यों से सभी के आदर्श बने।

RSS Leader Shantaram Passes Away: आरएसएस के दिवंगत वयोवृद्ध प्रचारक शांताराम को दी गई भावभीनी विदाई.. CM साय ने दी श्रद्धांजलि, अर्पित किया पुष्पचक्र

RSS Shantaram Passes Away || Image- DPR CG File

Modified Date: September 6, 2025 / 01:33 pm IST
Published Date: September 6, 2025 1:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री साय ने शांताराम जी को दी श्रद्धांजलि
  • पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया पिता तुल्य
  • संघ परिवार और प्रदेश को गहरी क्षति

RSS Leadre Shantaram Passes Away: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित जागृति मंडल, पंडरी पहुँचकर छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक श्रद्धेय श्री शांताराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।

READ MORE: Today Live News and Updates 6th September 2025: सीएम योगी ने यूपी को दी बड़ी सौगात, नई परिवहन सुविधाओं का किया शुभारंभ 

‘मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति’ : सीएम साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि श्रद्धेय शांताराम जी संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे और उनका मेरे साथ गहरा आत्मीय संबंध रहा है। वे सदैव अभिभावक के समान स्नेह और मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। उनका निधन संघ परिवार, समाज और प्रदेश के लिए ही नहीं, बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। मुख्यमंत्री श्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा सभी शुभचिंतकों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 ⁠

‘अपनी विनम्रता और जीवन मूल्यों से सभी के आदर्श बने’ :पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धेय शांताराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हमारे लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी विनम्रता तथा जीवन मूल्यों से सभी के आदर्श बने। संघ के वरिष्ठ प्रचारक के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता और स्वयंसेवकों को परिवार मानकर निरंतर मार्गदर्शन किया। मुख्यमंत्री रहते हुए भी मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा। उनके निधन से पूरा प्रदेश शोकाकुल है।

READ ALSO: IAS Transfer Latest Order: छुट्टी पर रवाना हुए कई सीनियर IAS अफसर.. दूसरे अधिकारियों को मिला विभाग का प्रभार, देखें आदेश

इन्होनें भी दी श्रद्धांजलि

RSS Leadre Shantaram Passes Away: इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, विधायक अनुज शर्मा एवं मोतीलाल साहू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं आमजन उपस्थित थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown