Jabalpur Conversion News: छत्तीसगढ़ के बाद अब MP में धर्मांतरण को लेकर बवाल! लालच देकर धर्म बदलने की कोशिश… फिर युवक ने कह दी ये बड़ी बात
Jabalpur Conversion News: छत्तीसगढ़ के बाद अब MP में धर्मांतरण को लेकर बवाल! लालच देकर धर्म बदलने की कोशिश... फिर युवक ने कह दी ये बड़ी बात
Jabalpur Conversion News/Image Source: IBC24
- रांझी में धर्मांतरण के प्रयास का खुलासा
- अमित केवट ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
- युवक ने हिंदू धर्म छोड़ने से किया इंकार
जबलपुर: Jabalpur Conversion News: छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में धर्मांतरण को लेकर लगभग रोज़ बवाल मच रहा है। शहर के गोरखपुर और माँढ़ोटाल के बाद अब रांझी इलाके में लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगा है। यहाँ माँढ़ई इलाके में रहने वाले अमित केवट नामक युवक को लालच देकर धर्मांतरण करवाने की कोशिश की गई।
जबलपुर में धर्मांतरण का मामला (Jabalpur Religious Conversion Case)
युवक रांझी में सड़क किनारे चाउमीन की दुकान चलाता है। अमित केवट ने आरोप लगाया कि बीते कुछ दिनों से रॉबिन नामक युवक उसकी दुकान में आ रहा था और उसे गरीबी और तकलीफ़ मिटाने के लालच देकर ईसाई बन जाने के लिए बहला रहा था। युवक के अनुसार उसे बिलपुरा स्थित चर्च में बुलाकर भी ईसाई बन जाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने हिंदू धर्म छोड़ने से साफ़ इंकार कर दिया।
Jabalpur Conversion News: अमित केवट ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ रांझी थाने पहुँचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ़ FIR दर्ज की है, बल्कि धर्मांतरण के लिए लालच देने वाले रॉबिन नामक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Facebook



