Sachin Pilot in Bilaspur: छत्तीसगढ़ पहुँचते ही सचिन पायलट के निशाने पर राज्य की साय सरकार.. नक्सलवाद को लेकर लगाए ये आरोप
उपराष्ट्रपति चुनाव पर सचिन पायलट ने कहा कि, जगदीप धनखड़ कहां है किसी को नहीं पता है। देश में अचानक उप-राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव की जरूरत नहीं थी। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और नजर नहीं आने के सवाल पर कहा कि, एक न एक दिन मामले से पर्दा उठेगा।
Sachin Pilot in Bilaspur || Image- Sachin Pilot X handle
- सचिन पायलट ने भाजपा पर लगाया वोट चोरी का आरोप
- कांग्रेस लड़ेगी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव
- नक्सल मुद्दे पर भाजपा को घेरा
Sachin Pilot in Bilaspur: रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज बिलासपुर में बड़ा आयोजन करने जा रही है। भाजपा पर वोट चोरी के आरोपों के बीच पीसीसी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बिलासपुर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सम्मलेन में हिस्सा लेंगे। मंच पर पूर्व सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, बिलासपुर संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बिहार चुनाव से पहले आयोजित इस सम्मलेन को कांग्रेस के चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में बिहार मूल के लोग निवासरत है, लिहाजा कांग्रेस की नजर बिहार में प्रस्तावित विधानसभा के चुनाव भी है।
आज रायपुर पहुँचने पर प्रदेशाध्यक्ष @DeepakBaijINC जी, नेता प्रतिपक्ष @DrCharandas जी, विधायक @Devendra_1925 जी, एआईसीसी सचिव @SampathKumarINC जी सहित अन्य पदाधिकारियों से एयरपोर्ट पर मुलाकात की और प्रेस को संबोधित किया।@INCChhattisgarh pic.twitter.com/t4gqlrCFpK
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 9, 2025
नक्सलवाद पर क्या कहा सचिन ने
माना स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे में सचिन पायलट ने मीडिया इ बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। छत्तीसगढ़ में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, हम सब चाहते है नक्सलवाद, उग्रवाद खत्म हो। लेकिन यहां भी भाजपा राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है। प्रचार-प्रसार ज्यादा हो रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कारवाई निष्पक्ष और मजबूत ढंग से हो।
सामूहिक नेतृत्व से लड़ा जाएगा चुनाव
Sachin Pilot in Bilaspur: सचिन पायलट ने पिछले दिनों रविंद्र चौबे के बयान पर भी बात करते हुए साफ़ किया कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ेगी। छत्तीसगढ़ में हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस मुद्दों और मेनिफेस्टो पर चुनाव लड़ेगी। बात अगर जवाबदारी की है तो, चुनाव के बाद तय होता है जिम्मेदारी किसको मिलेगी। उन्होंने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार से अब धुंआ फेंक रही है।
वोट चोरी को जनता बर्दाश्त नहीं
“वोट चोर गद्दी छोड़” सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा में पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, वोट चोरी को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। आज बिलासपुर में वोट चोरी को लेकर सम्मेलन है। 15-16 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। जिलों में कांग्रेसजन हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और इस तरह निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग पर दबाव बनाएंगे। सचिन पायलट ने कहा कि, देश में चुनाव आयोग को पारदर्शी होनी चाहिए।
नहीं थी चुनाव की जरूरत
Sachin Pilot in Bilaspur: उपराष्ट्रपति चुनाव पर सचिन पायलट ने कहा कि, जगदीप धनखड़ कहां है किसी को नहीं पता है। देश में अचानक उप-राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव की जरूरत नहीं थी। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और नजर नहीं आने के सवाल पर कहा कि, एक न एक दिन मामले से पर्दा उठेगा। उन्होंने कहा कि, हमारे सभी सांसद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी पक्ष में वोट देंगे।
#WATCH उपराष्ट्रपति चुनाव | दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “जगदीप धनखड़ साहब कहां हैं किसी को मालूम नहीं है उनका कोई बयान नहीं आया वो दिखाई नहीं दिए…जो पर्दा डाला गया वो बहुत चौंकाने वाला है। उन्होंने हर बात बहुत मजबूती से रखा लेकिन क्या कारण है कि वह चुप हो गए और… pic.twitter.com/Nx9e8oHCSi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025

Facebook



