Sachin Pilot News: रायपुर पहुंचे सचिन.. लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व परिणाम का दावा, कहा दोगुनी ताकत से लड़ेंगे | Sachin Pilot News

Sachin Pilot News: रायपुर पहुंचे सचिन.. लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व परिणाम का दावा, कहा दोगुनी ताकत से लड़ेंगे

Edited By :   Modified Date:  January 11, 2024 / 02:25 PM IST, Published Date : January 11, 2024/2:23 pm IST

रायपुर: कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुँच चुके है। यहाँ उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया। सचिन पायलट ने दावा किया कि इस बार लोकसभा के परिणाम अभूतपूर्व होंगे। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रमुख दीपक बैज, विधायक और पूर्व विस अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विमानपत्तन पर मौजूद थे।

Ram Mandir Invitation: सोनिया, राहुल के अयोध्या नहीं जाने से टूटा कांग्रेस नेता का दिल.. कहा ‘किसी और ने कराया ये फैसला’

बता दें कि सचिन पायलट पर विधानसभा चुनावों के परिणामों से सबक लेते हुए इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खोये जनाधार को वापिस लौटाने की जिम्मेदारी होगी। जानकारी के अनुसार पायलट आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक लेंगे जबकि कल यानी शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी उनकी अगुवाई में संपन्न होगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे