Reported By: Star Jain
,Sachin Tendulkar Holi In Raipur | Image Source | IBC24
रायपुर: Sachin Tendulkar Holi In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस साल होली का उत्सव और भी खास हो गया, जब भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने राजधानी में जमकर रंगों की मस्ती की। शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस भव्य आयोजन में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मुनाफ पटेल सहित कई अन्य क्रिकेट सितारे शामिल हुए।
Sachin Tendulkar Holi In Raipur: होली के इस जश्न में क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह और मुनाफ पटेल के साथ होली खेली। मुनाफ पटेल ने अपनी शरारत भरी शैली में युवराज को पिचकारी से भिगो दिया, जिससे माहौल और भी हंसी-खुशी से भर गया। युवराज ने भी पीछे न रहते हुए सचिन तेंदुलकर पर रंग डाल दिया, जिससे सभी खिलखिलाकर हंस पड़े।
Sachin Tendulkar Holi In Raipur: रायपुर के लक्जरी होटल में क्रिकेट सितारों ने गुलाल उड़ाते हुए इस त्योहार को पूरी मस्ती के साथ मनाया। संगीत और ढोल-नगाड़ों की धुन पर खिलाड़ियों ने जमकर नृत्य किया। उपस्थित प्रशंसकों और होटल के स्टाफ ने भी इन दिग्गजों के साथ इस रंगारंग उत्सव का आनंद लिया।
Sachin Tendulkar Holi In Raipur: सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि खुशियों और एकता का त्योहार है। हमें इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए और सभी के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए।” इस आयोजन ने रायपुरवासियों के लिए होली के जश्न को और भी खास बना दिया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था कि उनके पसंदीदा सितारे उनके शहर में होली खेल रहे हैं।