Iqbal Ahmed Rizvi passes away :छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, लंबी बीमारी के बाद निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
Congress leader Iqbal Ahmed Rizvi passes away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद रिजवी का आज गुरुवार को निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तबीयत खराब होने पर उनको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Big meeting of BJP in Bhopal regarding assembly elections 2023
Senior Congress leader Iqbal Ahmed Rizvi passes away : रायपुर। अधिवक्ता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद रिजवी का आज गुरुवार को निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तबीयत खराब होने पर उनको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
बता दें कि इकबाल अहमद अधिवक्ता थे। इसके साथ ही रायपुर के डिप्टी मेयर रह चुके थे। वहीं मध्य प्रदेश में एमपी पाठ्य पुस्तक निगम के चैयरमेन भी रहे चुके हैं। वे रायपुर कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकार में अहमद रिजवी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे में शामिल हो गए। जोगी के निधन के बाद दिग्विजय सिंह ने इकबाल अहमद रिजवी को दोबारा पार्टी में प्रवेश कराया था।

Facebook



