Shakun Dahariya News: शकुन डहरिया जमीन मामले बड़ा खुलासा.. संस्था के नाम से कराई गई जमीन की रजिस्ट्री, 50 लाख का ये झोल भी आया सामने..
Shakun dahariya ka bhawan me kabja
रायपुर: नगरनिगम अंतर्गत पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया के विवादित जमीन मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ शकुन डहरिया की संस्था के नाम से जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। इस पूरे मामले में रजिस्ट्री के पेपर सामने आये हैं जिसके बाद मामला फिर से उलझता हुआ नजर आ रहा हैं।
सेहरा सजने से पहले दूल्हे की हत्या, खुशियों के बीच परिवार में पसरा मातम…
ऐसे में अब साल उठ रहे हैं कि सोसाइटी ने ईडब्लूएस कोटे की जमीन की बिक्री किस आधार पर कर दी? दूसरा बड़ा सवाल ये कि अगर जमीन निजी थी तो पूर्व मंत्री ने क्यों कहा कि यह जमीन एमआईएसी से मिली थी? जमीन गड़बड़ी के इस मामले में तीरा और अहम सवाल ये भी कि अगर जमीन सोसायटी की थी तो नगर निगम ने करोड़ों रुपए कैसे निजी जमीन पर सेंशन कैसे कर दिए ?
इस पूरे मामले की पटल के बाद निगम से मिले दस्तावेजों में इस बात का भी खुलासा हुआ हैं कि जमीन आबंटन के नाम पर लगभग 50 लाख का सामान भी सेंशन किया गया हैं।

Facebook



