Shivraj Singh Chouhan visit CG: छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे शिवराज सिंह, पीएम आवास समेत कई योजनाओं की मिलेगी सौगात

छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे शिवराज सिंह...Shivraj Singh Chouhan visit CG: Shivraj Singh will visit Chhattisgarh, will get the gift of many schemes

Shivraj Singh Chouhan visit CG: छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे शिवराज सिंह, पीएम आवास समेत कई योजनाओं की मिलेगी सौगात

Shivraj Singh Chouhan | Image Source | Shivraj Singh Chouhan X Handle

Modified Date: May 8, 2025 / 08:12 am IST
Published Date: May 8, 2025 8:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह,
  • शिवराज सिंह चौहान 13 मई को करेंगे सरगुजा दौरा,
  • पीएम आवास समेत कई योजनाओं की मिलेगी सौगात,

रायपुर: Shivraj Singh Chouhan visits CG:  केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सूरजपुर जिले के अंबिकापुर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है बल्कि विकास के नजरिए से भी क्षेत्र के लिए बड़ी सौगातें लेकर आ रहा है।

Read More : Building Collapses In Jaipur: ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत, हादसे में तीन लोगों की मौत, 8 घायल 

Shivraj Singh Chouhan visits CG:  शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर छत्तीसगढ़ को साढ़े तीन लाख प्रधानमंत्री आवास की सौगात देंगे। इसके साथ ही सरगुजा संभाग को अन्य विकास योजनाओं की भी घोषणा होने की संभावना है जिससे इस आदिवासी बहुल क्षेत्र को सीधा लाभ मिल सकेगा।

 ⁠

Read More : Operation sindoor: ‘हम इन शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे’, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान  

Shivraj Singh Chouhan visits CG:  सभा में मुख्यमंत्री विश्वेश्वर साय के साथ उनके दोनों उपमुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। इससे यह साफ है कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए एक व्यापक विकास एजेंडे का हिस्सा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।