Building Collapses In Jaipur: ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत, हादसे में तीन लोगों की मौत, 8 घायल
Building Collapses In Jaipur: ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत, हादसे में तीन लोगों की मौत, 8 घायल
UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File
- तीन मंजिला व्यावसायिक भवन के ढह जाने से तीन लोगों की मौत।
- जबकि 8 लोग घायल।
- मृतकों में एक दुकानदार है और दो अन्य दुकान में काम करने वाले मजदूर बताये गये है।
जयपुर। Building Collapses In Jaipur: राजस्थान के बीकानेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को तीन मंजिला व्यावसायिक भवन के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये है। मृतकों में एक दुकानदार है और दो अन्य दुकान में काम करने वाले मजदूर बताये गये है।
उन्होंने बताया कि तीन मंजिला व्यावसायिक भवन में गई लोगों की दुकान है। तीन मंजिला भवन के ढहने का कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि, हादसा गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से हुआ होगा, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद हो पायेगा।
Building Collapses In Jaipur: वहीं मृतकों की पहचान सलमान, सचिन मोहम्मद असलम के रूप में गई है। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Facebook



