रायपुर में दिन दहाड़े चाकूबाजी, सिविल ठेकेदार समेत तीन लोगों पर हमला, बदमाश ने मचाया आतंक… देखें वीडियो

chakubaji in Raipur:बदमाश ने नशे की हालत में चाकू लेकर इलाके में आतंक मचाया। आरोपी बदमाश के आतंक का वीडियो सामने आया है। यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का बताया जा रहा है।

रायपुर में दिन दहाड़े चाकूबाजी, सिविल ठेकेदार समेत तीन लोगों पर हमला, बदमाश ने मचाया आतंक… देखें वीडियो

chakubaji

Modified Date: January 14, 2024 / 06:50 pm IST
Published Date: January 14, 2024 6:50 pm IST

raipur me chakubaji: रायपुर। राजधानी रायपुर के गोविंदनगर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है​ कि संजू नामक बदमाश ने इलाके में उत्पात मचाते हुए 3 लोगों को चाकू मारा है। स्थानीय रहवासी सिविल ठेकेदार मनिंदर सिंह समेत तीन रहवासियों पर चाकू से हमला किया है। बदमाश ने नशे की हालत में चाकू लेकर इलाके में आतंक मचाया। आरोपी बदमाश के आतंक का वीडियो सामने आया है। यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का बताया जा रहा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते रविवार को भी चाकूबाजी की घटना हुई थी। जब मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस चाकूबाजी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। महादेव घाट में चाकूबाजी और हत्या के मामले में डीडी नगर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ 302 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद डीडी नगर पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला आरोपियों का जुलूस निकालने का मकसद पुलिस का कानून व्यवस्था का संदेश लोगों को देना था। पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत कार्रवाई की थी।

 ⁠

read more: गीता प्रेस के सामने ‘राम चरित मानस’ की मांग पूरी करने की चुनौती बढ़ी

read more: ऑटिज़्म से पीड़ित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में सफल होने की सात रणनीतियां


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com