CG Election 2023: PCC प्रभारी कुमारी सैलजा का आज बस्तर दौरा, प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यकर्ताओं को दे सकती हैं टास्क…
PCC in-charge Kumari Selja on Bastar tour राष्ट्रीय नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं।
PCC in-charge Kumari Selja: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। सभी राजनीतक पार्टियाें के राष्ट्रीय नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी कुमारी सैलजा बस्तर दौरे पर रहेंगी। इनके साथ सचिव एवं प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड भी बस्तर जाएंगे।
PCC in-charge Kumari Selja: मिली जानकारी के मुताबिक आज हेलीकॉप्टर से सुबह 10.45 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेंगे एवं राजीव भवन जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.40 बजे राजीव भवन में चुनावी बैठक एवं प्रचार प्रसार में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा हो सकती है। प्रभारी सैलजा कार्यकर्ताओं को टास्क दे सकती हैं।

Facebook



