Saumya Chaurasia Bail Reject: IAS सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमान​त याचिका खारिज कर लिया बड़ा फैसला

Saumya Chaurasia Bail Reject: IAS सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमान​त याचिका खारिज कर लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 12:07 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 12:19 PM IST

रायपुर: Saumya Chaurasia Bail Reject छत्तीसगढ़ की चर्चित IAS अफसर सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया ने कोर्ट में गलत जानकारी दी थी, जिसके चलते 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में सौम्या चौरसिया उप सचिव के पद पर तैनात थीं।

Read More: Janhvi Kapoor: अपने बोल्ड अवतार में नजर आईं ये खूबसूरत एक्ट्रेस, बढ़ाया इंटरनेट का पारा… 

बता दें कि सौम्या चौरसिया को बीते दिनों ईडी ने मनी लॉंड्रिंग के मामलें में गिरफ्तार किया था। सौम्या पर वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यवसायी, नेता और बिचौलिए के गठजोड़ द्वारा छत्तीसगढ़ में ढुलाई किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपए प्रति टन की अवैध उगाही करने का आरोप है।

Read More: Gariaband Road Accident: दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में गाड़ी के परखच्चे उड़े, हादसे में दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला खदानों में लगे ट्रांसपोर्टर और ट्रकों पर अवैध लैवी वसूलने का है। यह आशंका जताई जा रही है कि 16 महीनों में 500 करोड़ रुपए यहां से वहां किए गए। वहीं, अगर अंदरखाने की बात करें तो कका के राज में सौम्या के हौसले इतने बुलंद थे कि वो अपने से सीनियर अफसरों से तू तड़ाक करके बात करती थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp