नवा रायपुर में बाइकर्स का आतंक, बेखौफ होकर सड़कों पर करते हैं खतरनाक स्टंट...देखें Video |

नवा रायपुर में बाइकर्स का आतंक, बेखौफ होकर सड़कों पर करते हैं खतरनाक स्टंट…देखें Video

खाली सड़कें देख हर रविवार को नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं। इन्हे न तो कोई पुलिस का खौफ है और न ही अपनी सुरक्षा की फिक्र है। नवा रायपुर के राखी थाना इलाके में आज भी ऐसे ही बाइकर्स स्टंट करते नजर आए हैं।

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2023 / 07:37 PM IST, Published Date : July 2, 2023/7:37 pm IST

Bikers dangerous stunts in Nava Raipur: रायपुर। नवा रायपुर में बाइकर्स का आतंक छाया हुआ है, खाली सड़कें देख हर रविवार को नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं। इन्हे न तो कोई पुलिस का खौफ है और न ही अपनी सुरक्षा की फिक्र है। नवा रायपुर के राखी थाना इलाके में आज भी ऐसे ही बाइकर्स स्टंट करते नजर आए हैं।

आपको बता दें कि ये बाइकर्स बिना सेफ्टी उपकरणों के बेखौफ होकर खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। न सिर्फ राजधानी रायपुर के बल्कि आस पड़ोस के दुर्ग, भिलाई और महासमुंद समेत पड़ोसी जिलों से आकर बाइकर्स स्टंट करते हैं। इन्हे अपनी जान की फिक्र भले न हो लेकिन जो लोग छुट्टी के दिन फैमली के साथ घूमने जाते हैं ऐसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

read more: 5 मौत के बाद भी कोई सबक नही, अगले साल कम्पनी फिर शुरू कर रही है टाइटैनिक की ट्रिप, 2.03 करोड़ होगा एक व्यक्ति का किराया

read more:  बिलासपुर में खड़ी कार पर चली गोली। फायरिंग कर फरार हुए अज्ञात बदमाश। देखिए…

 
Flowers