Kharora Minor Girl Dead Body Found: खरोरा के इस गाँव में मिली नाबालिग लड़की की लाश.. चाकू और पत्थर से हमला कर की गई है हत्या
जिस नाबालिग की हत्या की गई है वह गुरुवार दोपहर से घर गायब थी। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। वही आज उसकी लाश बरामद हुई है।
Kharora Minor Girl Dead Body Found || Image- IBC24 News File
- खरोरा के बेलदारसिवनी गाँव में मिली लाश
- घर से गायब नाबालिक का शव बरामद
- निर्मम तरीके से की गई है हत्या
Kharora Minor Girl Dead Body Found: रायपुर: राजधानी से लगे खरोरा इलाके के बेलदारसिवनी गाँव में एक नाबालिग लड़की की निर्ममता से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।
Kharora Minor Girl Dead Body Found: बताया जा रहा है कि, जिस नाबालिग की हत्या की गई है वह गुरुवार दोपहर से घर गायब थी। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। वही आज उसकी लाश बरामद हुई है। अज्ञात हत्यारों ने चाकू और पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है।

Facebook



