Ration distribution date extended Order: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर.. अब 31 जुलाई तक मिलेगा एकमुश्त 3 महीने का चावल, देखें आदेश
प्रदेश में फिलहाल 81 लाख राशन कार्डधारक है। इनमें से 70 लाख कार्डधारकों को ही एकमुश्त चावल का आबंटन हो सका था जबकि शेष 11 लाख को राशन का वितरण नहीं हो सका था।
- अब 31 जुलाई तक मिलेगा तीन महीने का चावल
- छत्तीसगढ़ में 70 लाख कार्डधारकों को मिला राशन
- वितरण समय सीमा बढ़ी, आदेश हुआ जारी
Ration distribution date extended till 31st July in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। हितग्राही, जो तीन महीने का राशन एक साथ लेने से जून महीने में चूक गए थे, उन्हें अब 31 जुलाई तक राशन आबंटित किया जाएगा। सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।
नई अवधि 31 जुलाई 2025
विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, “भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के पत्र क्रमांक 23 ( 5 )2015 – Comp ( Part 1 ) [ 330469 ] दिनांक 30.06.2025 ( छायाप्रति संलग्न ) द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई, 2025 तक वृद्धि की गयी है।”
समय सीमा में पूरा हो वितरण
आदेश में उल्लेख किया गया है कि, “भारत सरकार द्वारा वितरण हेतु निर्धारित समय-सीमा का सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रदर्शित कराने स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से राशनकार्डधारियों में समुचित प्रचार-प्रसार कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने तथा जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के राशनकार्डधारी परिवारों को माह जून से अगस्त 2025 तक का चावल वितरण की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने का कष्ट करें।”
Ration distribution date extended till 31st July in Chhattisgarh by satya sahu on Scribd
70 लाख कार्डधारकों को चावल राशन आबंटित
गौरतलब है कि, एक साथ तीन महीने के चावल वितरण की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कार्डधारक राशन दुकान पहुंचे थे। प्रदेश में फिलहाल 81 लाख राशन कार्डधारक है। इनमें से 70 लाख कार्डधारकों को ही एकमुश्त चावल का आबंटन हो सका था जबकि शेष 11 लाख को राशन का वितरण नहीं हो सका था। ऐसे में सरकार के इन नए आदेश से छूट गया राशन कार्डधारक हितग्राहियों ने राहत की शासन ली है।

Facebook



