Mandir Hasaud Crime News: मंदिर हसौद में कर्मचारी की हत्या के बाद पंप में लूटपाट की वारदात.. देर रात 2 बजे पहुंचे थे आरोपी, देखें CCTV की तस्वीर
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी शुरू की। हत्यारों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Mandir Hasaud Crime News || Image- ibc24 news file
- उमरिया पेट्रोल पंप में लूट के बाद हत्या
- दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला, एक की मौत
- सीसीटीवी में आरोपी कैद, पुलिस जांच में जुटी
Mandir Hasaud Crime News: रायपुर: राजधानी रायपुर के साथ ही आसपास के इलाकों में इन दिनों कई बड़े अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। इनमें लूटपाट, हत्या और रेप जैसे मामले शामिल है। ताजा मामला राजधानी से सटे मंदिर हसौद इलाके का है, जहां कुछ युवकों ने दुस्साहसिक तरीके से एक पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पंप के एक कर्मचारी की हत्या के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।

Mandir Hasaud Crime News: जानकारी के मुताबिक थाना इलाके के उमरिया के पेट्रोल पंप में देर रात कुछ युवक पहुंचे थे। उन्होंने लूटपाट के दौरान वहां मौजूद एक कर्मचारी की हत्या कर दी। उन्होंने दो कर्मियों पर चाकूओं से हमला किया था, जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कितनी रकम की लूटपाट की है, यह पता नहीं चल सका है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी शुरू की। हत्यारों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इन तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए फोरेंसिक और डॉग स्वायड की टीम का सहारा ले रही है।
▶️रायपुर: मंदिर हसौद के पास नेशनल हाईवे से लगे उमरिया गांव में पेट्रोल पंप पर लूट
▶️लूट के दौरान दो कर्मचारियों को लुटेरों ने मारा चाकू
▶️हमले में एक कर्मचारी की मौत
▶️लूट के बाद अज्ञात लुटेरे फरार
▶️लूट की रकम सामने नहीं आई
▶️बीती देर रात करीब 2 बजे की वारदात
▶️फोरेंसिक,क्राइम… pic.twitter.com/F70IUNzyCX— IBC24 News (@IBC24News) July 17, 2025

Facebook



