CG Vidhan Sabha Award/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका थे जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। CG Vidhan Sabha Award
CG Vidhan Sabha Award: इस समारोह में वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में भाजपा विधायक श्रीमती भावना बोहरा और कांग्रेस विधायक श्री लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया। दोनों विधायकों को उनके विधायी कार्य, जनसेवा और सक्रिय भागीदारी के आधार पर यह सम्मान प्रदान किया गया।
CG Vidhan Sabha Award: सम्मान प्राप्त करने के बाद भावना बोहरा ने कहा की यह मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करती हूं जिनके विश्वास से मैं आज इस लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंची हूं। मैं विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और चयन समिति के सभी सदस्यों की आभारी हूं जिन्होंने हमारी मेहनत को पहचाना और हमें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।
#WATCH | रायपुर, छत्तीसगढ़: भाजपा विधायक भावना बोहरा ने उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित होने पर कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे सम्मानित किया गया है। मैं अपने राज्य, क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनके विश्वास के कारण मैं आज इस मंदिर, विधानसभा के सदन तक… pic.twitter.com/vfRrQFjT9a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025