CG Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार, जल्द पड़ेगा घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड…
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कहीं बारिश तो कहीं हल्की ठंड अपना असर दिखा रही है।
Today Weather Update
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कहीं बारिश तो कहीं हल्की ठंड अपना असर दिखा रही है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसे ही हल्की ठंड और हल्की बारिश का मौसम बना रहेगा।
बता दें कि बीते दिनों रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई थी, जिसे देखते हुए कहीं कहीं बारिश के छींटे पड़े। वहीं बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस हल्की बारिश का असर दिखेगा। प्रदेश में जल्द घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड दस्तक देगी।
CG Weather Update: वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी ठंड नहीं है। हालांकि वातावरण में नमी होने के कारण ठंड रहेगी। इससे प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं। बस्तर संभाग के एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

Facebook



