Today Live News and Updates 8th June 2025: चिराग पासवान ने भरी हुंकार, बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
Today Live News and Updates 8th June 2025: चिराग पासवान ने भरी हुंकार, बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
Today Live News and Updates 8th June 2025/ Image Credit: ANI
Today Live News and Updates 8th June 2025: पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा और निर्णायक बयान दिया है। रविवार को आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला बिहार और यहां की जनता के हित में लिया गया है। चिराग पासवान ने कहा की लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं कि क्या आप विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? तो मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हां मैं लड़ूंगा। और न सिर्फ एक सीट से, बल्कि हम बिहार की सभी 243 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे।
#WATCH | Addressing a public meeting in Bihar’s Bhojpur, Union Minister Chirag Paswan says, “I will contest the election not from Bihar but for Bihar. I leave this decision to you (people). You decide whether I should contest the Bihar assembly elections, and from which seat. I… pic.twitter.com/z2cuYGsHki
— ANI (@ANI) June 8, 2025

Facebook



