Home » Chhattisgarh » Today News Live Update 24 February 2024
Today News Live Update 24 February 2024
महानदी मैया की आरती के साथ रामोत्सव राजिम कुंभ का शुभारंभ....
साध्वी प्रज्ञा, धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर समेत कई विधायक मौजूद.....
भगवान राजीव लोचन के दर्शन के बाद सभी में महानदी मैया की आरती में हुए शामिल...
लखनऊ
साउथ जोन के सुशांत गोल्फ सिटी स्तिथ अर्जुनगंज के पास मुख्यमंत्री की फ्लीट की गाड़ी में जोरदार टक्कर ।
2 लोगो के मरने की सूचना व आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल
घायलों में सिपाही व ड्राइवर भी
अचानक सामने से गाड़ी आ जाने से हुई टक्कट
अर्जुनगंज के अहमामऊ के पास की घटना
मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों की चूक के चलते हुआ बड़ा हादसा
बिलासपुर-
रेलवे ने फिर थोक में रद्द की ट्रेनें
SECR की 34 ट्रेनें रद्द
दो ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
थर्ड लाइन कनेक्टीविटी के कारण रद्द की गई ट्रेनें
शहडोल स्टेशन में किया जाएगा प्री-एनआई व एनआई वर्क
26 फरवरी से 11 मार्च तक अलग अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रद्द ट्रेनें_
1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 26 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 12 मार्च 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 28 फरवरी, 01, 04, 06 व 08 मार्च 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15) दिनांक 29 फरवरी 04 व 07 मार्च 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16) दिनांक 01, 05 व 08 मार्च 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 04 व 11 मार्च 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी - जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26) दिनांक 05 व 12 मार्च 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
28) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चँदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
29) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर – शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
30) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
31) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
32) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
33) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
34) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
डायवर्ट ट्रेन_
1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 08 फरवरी 2024 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी – जबलपुर – नैनपुर – बालाघाट के रास्ते चलेगी |
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 09 मार्च 2024 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट – नैनपुर – जबलपुर - कटनी के रास्ते चलेगी।
बिलासपुर-
बिल्हा एमसीएच की एक स्टॉफ नर्स निलंबित
जीवनदीप समिति के दो कर्मचारियों का सेवा समाप्त
स्टॉफ नर्स संध्या तिग्गा, कर्मचारी उदल पटारे और सीता बाई पर हुई कार्रवाई
डिलवरी के एवज में पैसे की मांगने पर हुई कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देश पर जेडी हेल्थ ने की कार्रवाई
जशपुर- प्रभारी सिविल सर्जन डॉ RN केरकेट्टा निलंबित
जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में लापरवाही पर कार्रवाई
12 अगस्त 2023 को शिशु वार्ड के कमोड में मृत मिला था शिशु
डॉ RN केरकट्टा को भेजा गया अंबिकापुर
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/dm1V6w1jMv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
भरूच, गुजरात: INDIA गठबंधन की ओर से भरूच से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने पर AAP नेता चैतर वसावा ने कहा, "देश में INDIA गठबंधन हुआ है... मेरा नाम भरूच सीट से घोषित हुआ है, मैं बहुत आनंदित हूं। मैं अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मल्लिकार्जुन खरगे समेत सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं... आने वाले दिनों में भरूच सीट जीतकर हम स्वर्गीय अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।"
#WATCH भरूच, गुजरात: INDIA गठबंधन की ओर से भरूच से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने पर AAP नेता चैतर वसावा ने कहा, "देश में INDIA गठबंधन हुआ है... मेरा नाम भरूच सीट से घोषित हुआ है, मैं बहुत आनंदित हूं। मैं अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मल्लिकार्जुन खरगे समेत सभी नेताओं का धन्यवाद… pic.twitter.com/aiHnu2IQVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
लखनऊ: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं कल न्याय यात्रा में शामिल होऊंगा और वह PDA यात्रा होगी।"
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं कल न्याय यात्रा में शामिल होऊंगा और वह PDA यात्रा होगी।" pic.twitter.com/k0lEeu2pbZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
खजुराहो
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी एमपी बीजेपी
देश के गृह मंत्री अमित शाह रविवार को खजुराहो में करेंगे बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित
खजुराहो के मेला ग्राउंड में सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर
रविवार को दोपहर 2:40 बजे अमित शाह खजुराहो लोकसभा के 2293 बूथ के कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
2293 बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव से कैसे 370 वोट बढ़ाना है बताएंगे अमित शाह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है खजुराहो
कोलकाता: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने संदेशखाली घटना को लेकर कॉलेज स्क्वायर से थंथानिया कालीबाड़ी तक कैंडल मार्च निकाला।
#WATCH कोलकाता: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने संदेशखाली घटना को लेकर कॉलेज स्क्वायर से थंथानिया कालीबाड़ी तक कैंडल मार्च निकाला। pic.twitter.com/bAcfyeSMPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
रांची, झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "गन्ने के मूल्य में वृद्धि करने से स्वाभाविक रूप से किसानों को फायदा होगा और समय-समय पर जो भी ऐसे विषय आते हैं सरकार उसे स्वयं संज्ञान में लेकर उसका समाधान करती है।"
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "यह एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है। पंजाब में दोनों(AAP-कांग्रेस) एक-दूसरे की नीतियों, एक-दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे और दिल्ली में ये मित्रता करेंगे। गठबंधन वह होता है जो सामूहिक होता है और सब जगहों पर होता है। यह दिखावा है।"
#WATCH INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "यह एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है। पंजाब में दोनों(AAP-कांग्रेस) एक-दूसरे की नीतियों, एक-दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे और दिल्ली में ये मित्रता करेंगे। गठबंधन वह होता है जो सामूहिक होता है और सब… pic.twitter.com/ujAcrcHqo6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
रामोत्सव राजिम कुंभ में उमड़ रही हजारों की भीड़
आज से राजिम कुंभ की हो रही है शुरुवात
माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलेगा राजिम कुंभ
इस बार अयोध्या की थीम पर आधारित है राजिम कुंभ
कुंभ को दिया गया है रामोत्सव राजिम कुंभ का नाम
धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, डिप्टी CM अरुण साव, विजय शर्मा करेंगे कुंभ का शुभारंभ
अमरकंटक के ब्रम्हषि श्री रामकृष्णानंद है कार्यक्रम के।मुख्य अथिति
उत्तराखंड से लेकर तमिलनाडु तक के संतपरंपरा से जुड़े संत पहुंचे कुंभ में।स्नान करने
हर समय मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे पुलिस के लगभग 15 सौ अधिकारी और जवान
सुरक्षा में SP से लेकर दर्जन CSP,DSP दर्जन थाना प्रभारी तैनात
शुभारंभ के पहले ही प्रदेश भर और दूसरे राज्यों से पहुंच रही भक्तों की भीड़
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "उनके गठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी 7 और 0 हैं, AAP 0 है, कांग्रेस 0 है। राजनीतिक समीकरण में 0+0=0 होता है। दिल्ली की जनता भाजपा के साथ है, जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचारी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं... ऐसे भ्रष्टाचारियों को देश पसंद नहीं करेगा..."
#WATCH INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "उनके गठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी 7 और 0 हैं, AAP 0 है, कांग्रेस 0 है। राजनीतिक समीकरण में 0+0=0 होता है। दिल्ली की जनता भाजपा के साथ है, जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल और… pic.twitter.com/uR60H3kqp5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
हटा-
युवती ने कोचिंग संचालक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
युवती की शिकायत पर दमोह महिला थाना में मामला दर्ज
शिक्षक ने कोचिंग के बहाने घर में किया था युवती से दुष्कर्म
शिक्षक पर मोबाइल क्लिप के जरिये ब्लैकमेलिंग का भी आरोप
हटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
देहरादून: AIIMS, ऋषिकेश में अखिल भारतीय अनुषांगिक संगठन, नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के 43वें राष्ट्रीय अधिवेशन 'NMOCON-2024' में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "PM मोदी की केंद्र सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य सेवा रहा है, 2014 के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं में अभुतपूर्व सुधार देखने को मिला है। हम पिछले 10 वर्षों को देखें और 10 वर्षों में जिस गति से काम हुआ है अगर उसकी 70 वर्षों में हुए कार्यों से तुलना करें तो यह 10 वर्षों का काम 70 वर्षों के काम पर भारी पड़ेगा।"
#WATCH देहरादून: AIIMS, ऋषिकेश में अखिल भारतीय अनुषांगिक संगठन, नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के 43वें राष्ट्रीय अधिवेशन 'NMOCON-2024' में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "PM मोदी की केंद्र सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य सेवा रहा है, 2014 के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं… pic.twitter.com/TKW2sxLAlR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "टीम INDIA का राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मजबूत गठबंधन हुआ है... भाजपा इससे घबराई हुई है। अब दिल्ली की कुल 7 और हरियाणा की कुल 10 सीटें INDIA गठबंधन जीतने वाला है। इससे घबराकर भाजपा अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है।"
#WATCH INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "टीम INDIA का राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मजबूत गठबंधन हुआ है... भाजपा इससे घबराई हुई है। अब दिल्ली की कुल 7 और हरियाणा की कुल 10 सीटें INDIA गठबंधन जीतने वाला है। इससे घबराकर भाजपा अब अरविंद केजरीवाल को… pic.twitter.com/5i0Z1kGHyt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
नर्मदा, गुजरात: भरूच सीट पर कांग्रेस-आप गठबंधन पर भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा का कहना है, ''भरूच लोकसभा सीट पर आप और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, इससे बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.'' पूरे देश में टूट चुकी है. क्षेत्रीय पार्टियों का कोई आधार नहीं है. वे (कांग्रेस) लंबे समय से बीजेपी के खिलाफ गठबंधन करते रहे हैं, लेकिन कभी सफल नहीं हुए. आने वाले समय में भी वे टिक नहीं पाएंगे चुनाव।"
#WATCH | Narmada, Gujarat: On Congress-AAP alliance on Bharuch seat, BJP MP from Bharuch Mansukh Vasava says, "In Bharuch Lok Sabha seat, AAP and the Congress have made an alliance, this is not going to affect the BJP at all. The Congress is broken in the whole country. The… pic.twitter.com/IPJv6JhpQ6
— ANI (@ANI) February 24, 2024
बेमेतरा-
डंगनिया गांव में 50 से अधिक लोग डायरिया के चपेट में
महिलाएं, पुरुष, बच्चे समेत गर्भवती महिला हुए प्रभावित
गर्भवती महिला समेत 8 लोंगो को लाया जिला अस्पताल
बीते दिन नवधा रामायण कार्यक्रम में सभी ने खाया था गुपचुप
थानखमरिया क्षेत्र के डंगनिया गांव की घटना
आप-कांग्रेस सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया, "अगर आप और कांग्रेस के बीच अवसरवादी गठबंधन अपने अंतर्निहित अंतर्विरोधों से बचने में भी कामयाब रहा तो यह हर मायने में सबसे विचित्र राजनीतिक संयोजन होगा! जो उलझाने की कोशिश करता है।" उनके अपने मतदाताओं की नजरें। लोगों को स्पष्ट रूप से याद होगा कि AAP कांग्रेस की बड़े पैमाने पर दण्डमुक्ति और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने के बाद अस्तित्व में आई थी, जिसे बाद में उसने दिल्ली में हराया और जैसा कि उनके मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ कई मामलों से पता चलता है, अब उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसे भी मूर्त रूप दिया है। विरोध किया..."
On AAP-Congress seat sharing, Union Minister Hardeep Puri tweets, "If the opportunist alliance between AAP & Congress even manages to survive its inherent contradictions it will be the most bizarre political combination in every sense! One that tries to pull the wool over the… pic.twitter.com/MqOYM2RiC5
— ANI (@ANI) February 24, 2024
देवास-
हिंदुओं ने अपने घरों को बेचने के लगाए बैनर पोस्टर
पोस्टर में लिखा- हम हिंदू यहां से अपने मकानों को बेच देंगे
प्रशासन पर दादागिरी करने का लगाया आरोप
शमशान और कब्रिस्तान के नाम पर दो समुदाय में आमने-सामने
एक ही स्थान पर शमशान और कब्रिस्तान होना बना विवाद का कारण
कलेक्टर ने लोक शांति अधिनियम के तहत लागू की धारा 144
पणजी, गोवा: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर गोवा AAP अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा, "...हमारे राष्ट्रीय नेताओं, INDIA गठबंधन के नेताओं ने स्थानीय नेतृत्व की सहमति से दोनों सीटें कांग्रेस पार्टी को देने का फैसला किया है। हमने इस सीट पर INDIA गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है..."
#WATCH पणजी, गोवा: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर गोवा AAP अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा, "...हमारे राष्ट्रीय नेताओं, INDIA गठबंधन के नेताओं ने स्थानीय नेतृत्व की सहमति से दोनों सीटें कांग्रेस पार्टी को देने का फैसला किया है। हमने इस सीट पर INDIA गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का… pic.twitter.com/Sje9vJJty4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना में एटा निवासी मृतकों के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये सहायता दिये जाने के दिये निर्देश।
सभी गंभीर घायलों को तत्काल पचास हज़ार दिए जाने के निर्देश ।
सभी घायलों का समुचित निःशुल्क
उपचार कराये जाने के निर्देश ।
कासगंज एक्सीडेंट ब्रेकिंग अपडेट,,
सीएम योगी ने कासगंज में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान,,
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त,,
सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश,,
सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,,
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का भी किया एलान ,,
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद,,,
गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि,,
गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी थी,,,
15 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत,,,
मृतकों में 09 महिलाए व 08 बच्चे शामिल व 5 पुरुषो की मौत की पुष्टि,,
ब्रेकिग
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा
ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत
मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन
रियावगंज पटियाली मार्ग पर हुआ हादसा
ट्रैक्टर-ट्रॉली में 54 लोग सवार थे
कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे
गुवाहाटी, असम | एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल कहते हैं, "इंडिया अलायंस पीएम मोदी और बीजेपी-एनडीए के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा। हमारी पार्टी (लोकसभा चुनाव में) तीन सीटें जीतेगी और इंडिया अलायंस का समर्थन करेगी।"
#WATCH | Guwahati, Assam | AIUDF chief and MP Badruddin Ajmal says, "INDIA Alliance will pose a great challenge to PM Modi and BJP-NDA. Our party will win three seats (in Lok Sabha elections) and support INDIA Alliance." pic.twitter.com/VzIY2KWGpP
— ANI (@ANI) February 24, 2024
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "रद्द करना और फिर से दोबारा परीक्षा कराना एक तरफ है। जिम्मेदारी कौन तय करेगा? किसकी जिम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया। उनका इतना पैसा बर्बाद हुआ, समय बर्बाद हुआ एक तरह से उनका जीवन बर्बाद किया। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कहां है बुलडोजर?"
देवास-
हिंदुओं ने अपने घरों को बेचने के लगाए बैनर पोस्टर
पोस्टर में लिखा- हम हिंदू यहां से अपने मकानों को बेच देंगे
प्रशासन पर दादागिरी करने का लगाया आरोप
शमशान और कब्रिस्तान के नाम पर दो समुदाय में आमने-सामने
एक ही स्थान पर शमशान और कब्रिस्तान होना बना विवाद का कारण
कलेक्टर ने लोक शांति अधिनियम के तहत लागू की धारा 144
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 को रद्द करने और अगले 6 महीनों के भीतर पुन: परीक्षा आयोजित करने के आदेश की घोषणा के बाद लखनऊ में अभ्यर्थियों ने जश्न मनाया।
मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "वे (TMC) दुविधा में हैं। पार्टी सुप्रीमो (ममता बनर्जी) की ओर से आधिकारिक तौर पर हां या ना होनी चाहिए। वे आधिकारिक तौर पर यह नहीं कह रहे हैं कि गठबंधन बनाने की प्रक्रिया ख़त्म हो गई है। क्योंकि वे दुविधा में हैं। पहली दुविधा, पार्टी के एक वर्ग का मानना है कि अगर वे INDIA गठबंधन के बिना अकेले चुनाव लड़ते हैं, तो पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक उनके खिलाफ मतदान करेंगे... टीएमसी का एक वर्ग चाहता है कि गठबंधन जारी रहे। एक और वर्ग इस दुविधा में है कि अगर गठबंधन को बंगाल में ज्यादा महत्व दिया गया तो मोदी सरकार उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करेगी... इन दोनों दुविधाओं के कारण टीएमसी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रही है...हो सकता है कि दिल्ली में कुछ बातचीत हुई हो, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।"
राजिम
राजिम कुंभ कल्प मेला के चलते बंद रहेगी शराब दुकान,
14 दिन तक रहेंगी शराब दुकानें बंद,
राज्य सरकार ने किया आदेश जारी,
राजिम, सहित रायपुर जिले की नवापारा व धमतरी जिले के मगरलोड की शराब दुकान को किया गया है बंद,
24 फरवरी से 08 मार्च महाशिवरात्री तक रहेगी शराब दुकान बंद,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एमपी दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान...
जीतू पटवारी ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश को एक लाख करोड रुपए का विशेष पैकेज दें...
विशेष पैकेज देकर वादों को पूरा कराया जाए, क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार के पास पैसे ही नहीं है...
जीतू पटवारी ने कहा क्राइम के मामले में मध्यप्रदेश नंबर वन,भ्रष्टाचार में नंबर तीन और और चौथे नंबर के सबसे बड़े बेरोजगार है...
भोपाल
अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान
बुंदेलखंड का हर मतदान केंद्र जीतेगी बीजेपी
अमित शाह लेंगे 2294 बूथ समितियों की बैठक
हर बूथ से 11 सदस्य होंगे शामिल, बुंदेलखंड में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है
सपा का एक-दो प्रतिशत वोट है
बीजेपी हर मतदान केंद्र पर 370 अधिक वोट अधिक लाएगी
वही गृह मंत्री भोपाल के कन्वेंशन परिसर में ठाकरेजी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे...
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "फैसला ठीक है, गठबंधन का फैसला है। हरियाणा में एक सीट AAP पार्टी को मिली है। हम साथ होकर मजबूती से लड़ेंगे। दोनों को फायदा होगा, देश को भी फायदा होगा... बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, हरियाणा में किसान परेशान है ये मुद्दे हैं।"
बहराइच, उत्तर प्रदेश: किसानों आंदोलन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी रही है और किसान के हर आंदोलन में जहां किसान के हक और सम्मान की बात आएगी वहां समाजवादी पार्टी उनके साथ है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती..."
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा आरोप...
जीतू पटवारी ने अवैध वसूली वाले MP के टोल बैरियर के रेट लिस्ट जारी की...
CM मोहन यादव ने छूट दे दी है लूट की...
रोज करोड़ों की वसूली हो रही है टोल पर...
पूत के पांव पालने में दिख गए - जीतू पटवारी...
सरकार ने अधिकारियों को टारगेट दे रखा है परिवहन पोस्ट से वसूली का...
रोज 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली कर रही है BJP सरकार...
तबादला उद्योग चालू हो गया है,एक एजेंसी बैठ गयी है मंत्रालय में...
तबादले के बदले मोटी रकम वसूली जा रही है...
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "AAP शुरु से ही INDIA गठबंधन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। हम INDIA गठबंधन की सफलता के लिए काम करते आए हैं...कांग्रेस से बातचीत में और सीट बंटवारे में समय लगा लेकिन AAP शुरु से ही यह स्पष्ट करती आई है कि हम INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और हम साथ में चुनाव लड़ेंगे..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी..."
इंदौर : कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में हुई डकैती कांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर ही किया गया तलब। पेट्रोल डिपो मैनेजर के घर में लुटेरों ने डाली थी डकैती। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के दिए गए निर्देश।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/8zhB3WKzZ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
Today News Live Update 24 February 2024: Raipur: छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से जारी है। 24 फरवरी की स्थिति में 66 लाख 68 हजार 35 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई, ऑनलाइन सुविधा का लोग लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का अन्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित एवं निशक्तजन एपीएल राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। राशनकार्डधारियों के लिए खाद्य विभाग द्वारा एप तैयार किया गया है। एप के माध्यम से हितग्राही ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राएड मोबाईल की सुविधा नहीं है या नेटवर्क की समस्या है तो वे हितग्राही उचित मूल्य की दुकान में भी जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
गौरतलब है कि राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 25 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइटhttp://khadya.cg.nic.inसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Today News Live Update 24 February: आप के सुशील गुप्ता कहते हैं, ”बीजेपी इंडिया ब्लॉक से डरी हुई है, केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है।’
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलटने से 22 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में कासगंज के दरियावगंज थाना क्षेत्र इलाके में गढ़ई गांव के पास गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई है। इसमें बच्चों और महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत की सूचना है। बता दें कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 54 लोग सवार थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं इस घटना पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने कहा कि जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Vikshit Bharat- Vikshit Chhattishgarh: दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ को करोड़ रुपये को विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया। पीएम ने छग के लिए सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली, सौर ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया।
PM Modi Launch E-Pax Godown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में ई-पैक्स लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में खाद्यान्न वितरण के लिए 11 राज्यों में 11 पैक्स गोदामों का शुभारंभ किया और 500 पैक्स में गोदामों के निर्माण की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में ई-पैक्स लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/rSy2AlKdTo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में खाद्यान्न वितरण के लिए 11 राज्यों में 11 पैक्स गोदामों का शुभारंभ किया और 500 पैक्स में गोदामों के निर्माण की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/F4EkjlHh2D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 फरवरी 2024 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए PM मोदी आज 90 विधानसभा में वर्चुअल सभा लेंगे। जिसमें सभी विधायकों और जिलाध्यक्षों को टास्क दिया गया है। इस दौरान रायपुर के चारों विधानसभा में LED लगाकर मोदी की सभा आयोजित करने की तैयारी जोरो पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 35000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में यह इतनी बड़ी वर्चुअल सभा का पहला आयोजन होगा। जब LED लगाकर मोदी की सभा आयोजित की जाएगी।
महानदी मैया की आरती के साथ रामोत्सव राजिम कुंभ का शुभारंभ....
साध्वी प्रज्ञा, धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर समेत कई विधायक मौजूद.....
भगवान राजीव लोचन के दर्शन के बाद सभी में महानदी मैया की आरती में हुए शामिल...
लखनऊ
साउथ जोन के सुशांत गोल्फ सिटी स्तिथ अर्जुनगंज के पास मुख्यमंत्री की फ्लीट की गाड़ी में जोरदार टक्कर ।
2 लोगो के मरने की सूचना व आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल
घायलों में सिपाही व ड्राइवर भी
अचानक सामने से गाड़ी आ जाने से हुई टक्कट
अर्जुनगंज के अहमामऊ के पास की घटना
मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों की चूक के चलते हुआ बड़ा हादसा
बिलासपुर-
रेलवे ने फिर थोक में रद्द की ट्रेनें
SECR की 34 ट्रेनें रद्द
दो ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
थर्ड लाइन कनेक्टीविटी के कारण रद्द की गई ट्रेनें
शहडोल स्टेशन में किया जाएगा प्री-एनआई व एनआई वर्क
26 फरवरी से 11 मार्च तक अलग अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रद्द ट्रेनें_
1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 26 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 12 मार्च 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 28 फरवरी, 01, 04, 06 व 08 मार्च 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15) दिनांक 29 फरवरी 04 व 07 मार्च 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16) दिनांक 01, 05 व 08 मार्च 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 04 व 11 मार्च 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी - जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26) दिनांक 05 व 12 मार्च 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
28) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चँदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
29) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर – शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
30) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
31) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
32) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
33) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
34) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
डायवर्ट ट्रेन_
1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 08 फरवरी 2024 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी – जबलपुर – नैनपुर – बालाघाट के रास्ते चलेगी |
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 09 मार्च 2024 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट – नैनपुर – जबलपुर - कटनी के रास्ते चलेगी।
बिलासपुर-
बिल्हा एमसीएच की एक स्टॉफ नर्स निलंबित
जीवनदीप समिति के दो कर्मचारियों का सेवा समाप्त
स्टॉफ नर्स संध्या तिग्गा, कर्मचारी उदल पटारे और सीता बाई पर हुई कार्रवाई
डिलवरी के एवज में पैसे की मांगने पर हुई कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देश पर जेडी हेल्थ ने की कार्रवाई
जशपुर- प्रभारी सिविल सर्जन डॉ RN केरकेट्टा निलंबित
जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में लापरवाही पर कार्रवाई
12 अगस्त 2023 को शिशु वार्ड के कमोड में मृत मिला था शिशु
डॉ RN केरकट्टा को भेजा गया अंबिकापुर
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/dm1V6w1jMv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
भरूच, गुजरात: INDIA गठबंधन की ओर से भरूच से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने पर AAP नेता चैतर वसावा ने कहा, "देश में INDIA गठबंधन हुआ है... मेरा नाम भरूच सीट से घोषित हुआ है, मैं बहुत आनंदित हूं। मैं अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मल्लिकार्जुन खरगे समेत सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं... आने वाले दिनों में भरूच सीट जीतकर हम स्वर्गीय अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।"
#WATCH भरूच, गुजरात: INDIA गठबंधन की ओर से भरूच से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने पर AAP नेता चैतर वसावा ने कहा, "देश में INDIA गठबंधन हुआ है... मेरा नाम भरूच सीट से घोषित हुआ है, मैं बहुत आनंदित हूं। मैं अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मल्लिकार्जुन खरगे समेत सभी नेताओं का धन्यवाद… pic.twitter.com/aiHnu2IQVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
लखनऊ: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं कल न्याय यात्रा में शामिल होऊंगा और वह PDA यात्रा होगी।"
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं कल न्याय यात्रा में शामिल होऊंगा और वह PDA यात्रा होगी।" pic.twitter.com/k0lEeu2pbZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
खजुराहो
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी एमपी बीजेपी
देश के गृह मंत्री अमित शाह रविवार को खजुराहो में करेंगे बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित
खजुराहो के मेला ग्राउंड में सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर
रविवार को दोपहर 2:40 बजे अमित शाह खजुराहो लोकसभा के 2293 बूथ के कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
2293 बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव से कैसे 370 वोट बढ़ाना है बताएंगे अमित शाह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है खजुराहो
कोलकाता: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने संदेशखाली घटना को लेकर कॉलेज स्क्वायर से थंथानिया कालीबाड़ी तक कैंडल मार्च निकाला।
#WATCH कोलकाता: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने संदेशखाली घटना को लेकर कॉलेज स्क्वायर से थंथानिया कालीबाड़ी तक कैंडल मार्च निकाला। pic.twitter.com/bAcfyeSMPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
रांची, झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "गन्ने के मूल्य में वृद्धि करने से स्वाभाविक रूप से किसानों को फायदा होगा और समय-समय पर जो भी ऐसे विषय आते हैं सरकार उसे स्वयं संज्ञान में लेकर उसका समाधान करती है।"
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "यह एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है। पंजाब में दोनों(AAP-कांग्रेस) एक-दूसरे की नीतियों, एक-दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे और दिल्ली में ये मित्रता करेंगे। गठबंधन वह होता है जो सामूहिक होता है और सब जगहों पर होता है। यह दिखावा है।"
#WATCH INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "यह एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है। पंजाब में दोनों(AAP-कांग्रेस) एक-दूसरे की नीतियों, एक-दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे और दिल्ली में ये मित्रता करेंगे। गठबंधन वह होता है जो सामूहिक होता है और सब… pic.twitter.com/ujAcrcHqo6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
रामोत्सव राजिम कुंभ में उमड़ रही हजारों की भीड़
आज से राजिम कुंभ की हो रही है शुरुवात
माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलेगा राजिम कुंभ
इस बार अयोध्या की थीम पर आधारित है राजिम कुंभ
कुंभ को दिया गया है रामोत्सव राजिम कुंभ का नाम
धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, डिप्टी CM अरुण साव, विजय शर्मा करेंगे कुंभ का शुभारंभ
अमरकंटक के ब्रम्हषि श्री रामकृष्णानंद है कार्यक्रम के।मुख्य अथिति
उत्तराखंड से लेकर तमिलनाडु तक के संतपरंपरा से जुड़े संत पहुंचे कुंभ में।स्नान करने
हर समय मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे पुलिस के लगभग 15 सौ अधिकारी और जवान
सुरक्षा में SP से लेकर दर्जन CSP,DSP दर्जन थाना प्रभारी तैनात
शुभारंभ के पहले ही प्रदेश भर और दूसरे राज्यों से पहुंच रही भक्तों की भीड़
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "उनके गठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी 7 और 0 हैं, AAP 0 है, कांग्रेस 0 है। राजनीतिक समीकरण में 0+0=0 होता है। दिल्ली की जनता भाजपा के साथ है, जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचारी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं... ऐसे भ्रष्टाचारियों को देश पसंद नहीं करेगा..."
#WATCH INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "उनके गठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी 7 और 0 हैं, AAP 0 है, कांग्रेस 0 है। राजनीतिक समीकरण में 0+0=0 होता है। दिल्ली की जनता भाजपा के साथ है, जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल और… pic.twitter.com/uR60H3kqp5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
हटा-
युवती ने कोचिंग संचालक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
युवती की शिकायत पर दमोह महिला थाना में मामला दर्ज
शिक्षक ने कोचिंग के बहाने घर में किया था युवती से दुष्कर्म
शिक्षक पर मोबाइल क्लिप के जरिये ब्लैकमेलिंग का भी आरोप
हटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
देहरादून: AIIMS, ऋषिकेश में अखिल भारतीय अनुषांगिक संगठन, नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के 43वें राष्ट्रीय अधिवेशन 'NMOCON-2024' में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "PM मोदी की केंद्र सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य सेवा रहा है, 2014 के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं में अभुतपूर्व सुधार देखने को मिला है। हम पिछले 10 वर्षों को देखें और 10 वर्षों में जिस गति से काम हुआ है अगर उसकी 70 वर्षों में हुए कार्यों से तुलना करें तो यह 10 वर्षों का काम 70 वर्षों के काम पर भारी पड़ेगा।"
#WATCH देहरादून: AIIMS, ऋषिकेश में अखिल भारतीय अनुषांगिक संगठन, नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के 43वें राष्ट्रीय अधिवेशन 'NMOCON-2024' में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "PM मोदी की केंद्र सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य सेवा रहा है, 2014 के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं… pic.twitter.com/TKW2sxLAlR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "टीम INDIA का राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मजबूत गठबंधन हुआ है... भाजपा इससे घबराई हुई है। अब दिल्ली की कुल 7 और हरियाणा की कुल 10 सीटें INDIA गठबंधन जीतने वाला है। इससे घबराकर भाजपा अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है।"
#WATCH INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "टीम INDIA का राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मजबूत गठबंधन हुआ है... भाजपा इससे घबराई हुई है। अब दिल्ली की कुल 7 और हरियाणा की कुल 10 सीटें INDIA गठबंधन जीतने वाला है। इससे घबराकर भाजपा अब अरविंद केजरीवाल को… pic.twitter.com/5i0Z1kGHyt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
नर्मदा, गुजरात: भरूच सीट पर कांग्रेस-आप गठबंधन पर भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा का कहना है, ''भरूच लोकसभा सीट पर आप और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, इससे बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.'' पूरे देश में टूट चुकी है. क्षेत्रीय पार्टियों का कोई आधार नहीं है. वे (कांग्रेस) लंबे समय से बीजेपी के खिलाफ गठबंधन करते रहे हैं, लेकिन कभी सफल नहीं हुए. आने वाले समय में भी वे टिक नहीं पाएंगे चुनाव।"
#WATCH | Narmada, Gujarat: On Congress-AAP alliance on Bharuch seat, BJP MP from Bharuch Mansukh Vasava says, "In Bharuch Lok Sabha seat, AAP and the Congress have made an alliance, this is not going to affect the BJP at all. The Congress is broken in the whole country. The… pic.twitter.com/IPJv6JhpQ6
— ANI (@ANI) February 24, 2024
बेमेतरा-
डंगनिया गांव में 50 से अधिक लोग डायरिया के चपेट में
महिलाएं, पुरुष, बच्चे समेत गर्भवती महिला हुए प्रभावित
गर्भवती महिला समेत 8 लोंगो को लाया जिला अस्पताल
बीते दिन नवधा रामायण कार्यक्रम में सभी ने खाया था गुपचुप
थानखमरिया क्षेत्र के डंगनिया गांव की घटना
आप-कांग्रेस सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया, "अगर आप और कांग्रेस के बीच अवसरवादी गठबंधन अपने अंतर्निहित अंतर्विरोधों से बचने में भी कामयाब रहा तो यह हर मायने में सबसे विचित्र राजनीतिक संयोजन होगा! जो उलझाने की कोशिश करता है।" उनके अपने मतदाताओं की नजरें। लोगों को स्पष्ट रूप से याद होगा कि AAP कांग्रेस की बड़े पैमाने पर दण्डमुक्ति और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने के बाद अस्तित्व में आई थी, जिसे बाद में उसने दिल्ली में हराया और जैसा कि उनके मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ कई मामलों से पता चलता है, अब उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसे भी मूर्त रूप दिया है। विरोध किया..."
On AAP-Congress seat sharing, Union Minister Hardeep Puri tweets, "If the opportunist alliance between AAP & Congress even manages to survive its inherent contradictions it will be the most bizarre political combination in every sense! One that tries to pull the wool over the… pic.twitter.com/MqOYM2RiC5
— ANI (@ANI) February 24, 2024
देवास-
हिंदुओं ने अपने घरों को बेचने के लगाए बैनर पोस्टर
पोस्टर में लिखा- हम हिंदू यहां से अपने मकानों को बेच देंगे
प्रशासन पर दादागिरी करने का लगाया आरोप
शमशान और कब्रिस्तान के नाम पर दो समुदाय में आमने-सामने
एक ही स्थान पर शमशान और कब्रिस्तान होना बना विवाद का कारण
कलेक्टर ने लोक शांति अधिनियम के तहत लागू की धारा 144
पणजी, गोवा: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर गोवा AAP अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा, "...हमारे राष्ट्रीय नेताओं, INDIA गठबंधन के नेताओं ने स्थानीय नेतृत्व की सहमति से दोनों सीटें कांग्रेस पार्टी को देने का फैसला किया है। हमने इस सीट पर INDIA गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है..."
#WATCH पणजी, गोवा: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर गोवा AAP अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा, "...हमारे राष्ट्रीय नेताओं, INDIA गठबंधन के नेताओं ने स्थानीय नेतृत्व की सहमति से दोनों सीटें कांग्रेस पार्टी को देने का फैसला किया है। हमने इस सीट पर INDIA गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का… pic.twitter.com/Sje9vJJty4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना में एटा निवासी मृतकों के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये सहायता दिये जाने के दिये निर्देश।
सभी गंभीर घायलों को तत्काल पचास हज़ार दिए जाने के निर्देश ।
सभी घायलों का समुचित निःशुल्क
उपचार कराये जाने के निर्देश ।
कासगंज एक्सीडेंट ब्रेकिंग अपडेट,,
सीएम योगी ने कासगंज में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान,,
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त,,
सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश,,
सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,,
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का भी किया एलान ,,
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद,,,
गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि,,
गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी थी,,,
15 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत,,,
मृतकों में 09 महिलाए व 08 बच्चे शामिल व 5 पुरुषो की मौत की पुष्टि,,
ब्रेकिग
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा
ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत
मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन
रियावगंज पटियाली मार्ग पर हुआ हादसा
ट्रैक्टर-ट्रॉली में 54 लोग सवार थे
कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे
गुवाहाटी, असम | एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल कहते हैं, "इंडिया अलायंस पीएम मोदी और बीजेपी-एनडीए के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा। हमारी पार्टी (लोकसभा चुनाव में) तीन सीटें जीतेगी और इंडिया अलायंस का समर्थन करेगी।"
#WATCH | Guwahati, Assam | AIUDF chief and MP Badruddin Ajmal says, "INDIA Alliance will pose a great challenge to PM Modi and BJP-NDA. Our party will win three seats (in Lok Sabha elections) and support INDIA Alliance." pic.twitter.com/VzIY2KWGpP
— ANI (@ANI) February 24, 2024
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "रद्द करना और फिर से दोबारा परीक्षा कराना एक तरफ है। जिम्मेदारी कौन तय करेगा? किसकी जिम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया। उनका इतना पैसा बर्बाद हुआ, समय बर्बाद हुआ एक तरह से उनका जीवन बर्बाद किया। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कहां है बुलडोजर?"
देवास-
हिंदुओं ने अपने घरों को बेचने के लगाए बैनर पोस्टर
पोस्टर में लिखा- हम हिंदू यहां से अपने मकानों को बेच देंगे
प्रशासन पर दादागिरी करने का लगाया आरोप
शमशान और कब्रिस्तान के नाम पर दो समुदाय में आमने-सामने
एक ही स्थान पर शमशान और कब्रिस्तान होना बना विवाद का कारण
कलेक्टर ने लोक शांति अधिनियम के तहत लागू की धारा 144
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 को रद्द करने और अगले 6 महीनों के भीतर पुन: परीक्षा आयोजित करने के आदेश की घोषणा के बाद लखनऊ में अभ्यर्थियों ने जश्न मनाया।
मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "वे (TMC) दुविधा में हैं। पार्टी सुप्रीमो (ममता बनर्जी) की ओर से आधिकारिक तौर पर हां या ना होनी चाहिए। वे आधिकारिक तौर पर यह नहीं कह रहे हैं कि गठबंधन बनाने की प्रक्रिया ख़त्म हो गई है। क्योंकि वे दुविधा में हैं। पहली दुविधा, पार्टी के एक वर्ग का मानना है कि अगर वे INDIA गठबंधन के बिना अकेले चुनाव लड़ते हैं, तो पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक उनके खिलाफ मतदान करेंगे... टीएमसी का एक वर्ग चाहता है कि गठबंधन जारी रहे। एक और वर्ग इस दुविधा में है कि अगर गठबंधन को बंगाल में ज्यादा महत्व दिया गया तो मोदी सरकार उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करेगी... इन दोनों दुविधाओं के कारण टीएमसी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रही है...हो सकता है कि दिल्ली में कुछ बातचीत हुई हो, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।"
राजिम
राजिम कुंभ कल्प मेला के चलते बंद रहेगी शराब दुकान,
14 दिन तक रहेंगी शराब दुकानें बंद,
राज्य सरकार ने किया आदेश जारी,
राजिम, सहित रायपुर जिले की नवापारा व धमतरी जिले के मगरलोड की शराब दुकान को किया गया है बंद,
24 फरवरी से 08 मार्च महाशिवरात्री तक रहेगी शराब दुकान बंद,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एमपी दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान...
जीतू पटवारी ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश को एक लाख करोड रुपए का विशेष पैकेज दें...
विशेष पैकेज देकर वादों को पूरा कराया जाए, क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार के पास पैसे ही नहीं है...
जीतू पटवारी ने कहा क्राइम के मामले में मध्यप्रदेश नंबर वन,भ्रष्टाचार में नंबर तीन और और चौथे नंबर के सबसे बड़े बेरोजगार है...
भोपाल
अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान
बुंदेलखंड का हर मतदान केंद्र जीतेगी बीजेपी
अमित शाह लेंगे 2294 बूथ समितियों की बैठक
हर बूथ से 11 सदस्य होंगे शामिल, बुंदेलखंड में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है
सपा का एक-दो प्रतिशत वोट है
बीजेपी हर मतदान केंद्र पर 370 अधिक वोट अधिक लाएगी
वही गृह मंत्री भोपाल के कन्वेंशन परिसर में ठाकरेजी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे...
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "फैसला ठीक है, गठबंधन का फैसला है। हरियाणा में एक सीट AAP पार्टी को मिली है। हम साथ होकर मजबूती से लड़ेंगे। दोनों को फायदा होगा, देश को भी फायदा होगा... बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, हरियाणा में किसान परेशान है ये मुद्दे हैं।"
बहराइच, उत्तर प्रदेश: किसानों आंदोलन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी रही है और किसान के हर आंदोलन में जहां किसान के हक और सम्मान की बात आएगी वहां समाजवादी पार्टी उनके साथ है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती..."
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा आरोप...
जीतू पटवारी ने अवैध वसूली वाले MP के टोल बैरियर के रेट लिस्ट जारी की...
CM मोहन यादव ने छूट दे दी है लूट की...
रोज करोड़ों की वसूली हो रही है टोल पर...
पूत के पांव पालने में दिख गए - जीतू पटवारी...
सरकार ने अधिकारियों को टारगेट दे रखा है परिवहन पोस्ट से वसूली का...
रोज 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली कर रही है BJP सरकार...
तबादला उद्योग चालू हो गया है,एक एजेंसी बैठ गयी है मंत्रालय में...
तबादले के बदले मोटी रकम वसूली जा रही है...
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "AAP शुरु से ही INDIA गठबंधन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। हम INDIA गठबंधन की सफलता के लिए काम करते आए हैं...कांग्रेस से बातचीत में और सीट बंटवारे में समय लगा लेकिन AAP शुरु से ही यह स्पष्ट करती आई है कि हम INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और हम साथ में चुनाव लड़ेंगे..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी..."
इंदौर : कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में हुई डकैती कांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर ही किया गया तलब। पेट्रोल डिपो मैनेजर के घर में लुटेरों ने डाली थी डकैती। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के दिए गए निर्देश।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/8zhB3WKzZ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024