Chhattisgarh IAS Transfer 2024: प्रदेश में चार IAS अफसरों का तबादला.. सरायपाली और सारंगढ़ के SDM भी इधर से उधर
Chhattisgarh IAS Transfer : छग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले।
Chhattisgarh IAS Transfer 2024
रायपुर : Chhattisgarh IAS Transfer 2024 छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। 2012 बैच के आईएएस अभिजीत सिंह को अब चिकित्सा शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि पहले से ही उनके पास गृह और जेल विभाग की जिम्मेदारी थी।
Chhattisgarh IAS Transfer 2024 छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अन्य महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए 4 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें अभिजीत सिंह को संयुक्त सचिव, चिकित्सा विभाग का प्रभार सौंपा गया। 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वे पहले से ही चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) के सीईओ और सुशासन एवं अभिसरण विभाग के प्रभारी हैं। 2022 बैच की आईएएस नम्रता चौबे, जो बलौदाबाजार में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं, को अब महासमुंद जिले के सरायपाली में एसडीएम का पद सौंपा गया है। इसी तरह, कांकेर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात प्रखर चंद्राकर को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सारंगढ़ का एसडीएम बनाया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



