TS Singh Deo News: दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ने की राज्य के भाजपा सरकार की तारीफ.. CM साय को भी दी शुभकामनायें, पढ़ें क्या है मामला
TS Singh deo has praised the BJP government of the state दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा कि, जनसेवा के कार्यों को यूं ही पूरा किया जाना चाहिए। दलीय राजनीति और सरकारों के परे जाकर काम करना चाहिए।
Mukesh Chandrakar Murder Case | Image Source: File
TS Singh deo has praised the BJP government of the state: रायपुर। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के भाजपा सरकार की तारीफ की है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय को भी शुभकामनायें दी है। पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है।
Read More: #SarkarOnIBC24 : निकाय का बारी… जुबानी जंग जारी, शहर-गांव सरकार.. BJP-Congress में वार-पलटवार
दरअसल राज्य के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल, रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर में 700 बिस्तर के नए भवन का निर्माण होगा। अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों के दबाव को देखते हुए नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। 700 बिस्तर के एकीकृत नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इस वर्ष के बजट में मेकाहारा परिसर में 700 नवीन एकीकृत अस्पताल का प्रावधान किया था जिसके निर्माण की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गयी है।
इसी पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने टेंडर निकाले जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं भी दी है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि दुख है कि हम अपनी सरकार में यह काम पूरा नहीं कर पाए। परंतु यह देख अच्छा लगा कि आप इसे आगे ले जा रहे हैं।
TS Singh deo has praised the BJP government of the state: दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा कि, जनसेवा के कार्यों को यूं ही पूरा किया जाना चाहिए। दलीय राजनीति और सरकारों के परे जाकर काम करना चाहिए। कांग्रेस सरकार के शुरू किए काम का लाभ जनता को मिलेगा।

Facebook



