TS Singh Deo on BJP: ‘भाजपा के हर पार्षद उम्मीदवार को दिए गये एक-एक लाख रुपये’.. टीएस सिंहदेव ने गिनाई कांग्रेस के हार की वजहें..

कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने तो पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के इस्तीफे की मांग तक कर दी है। ऐसे में कांग्रेस के भीतर आत्ममंथन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और आने वाले दिनों में संगठनात्मक बदलाव की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।

TS Singh Deo on BJP: ‘भाजपा के हर पार्षद उम्मीदवार को दिए गये एक-एक लाख रुपये’.. टीएस सिंहदेव ने गिनाई कांग्रेस के हार की वजहें..

TS Singh Deo made big allegations against BJP || Image- TS Singh Deo Faceboook

Modified Date: February 18, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: February 18, 2025 4:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टीएस सिंहदेव का बड़ा आरोप: भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों को दिए लाखों रुपये
  • छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार, भाजपा ने सभी नगर निगम जीते
  • कांग्रेस में असंतोष गहराया, नेताओं ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के इस्तीफे की मांग की

TS Singh Deo made big allegations against BJP: रायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार को लेकर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पराजय के पीछे कई अहम कारण हैं, जिनमें एंटी-इनकंबेंसी, परिसीमन और वोटर लिस्ट की खामियां प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।

Chhattiosgarh Nagariya Nikay Election 2025 Full Result

Read More: UP Assembly Budget Session: ‘आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग’, विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और संसाधनों का भरपूर उपयोग किया। बिलासपुर के कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी का हवाला देते हुए सिंहदेव ने कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के खातों में एक-एक लाख रुपये जमा करवाए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था कि पार्षद चुनाव में इतनी बड़ी धनराशि दी जाती है।

 ⁠

भाजपा का परचम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी

TS Singh Deo made big allegations against BJP: इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, और सभी 10 नगर निगमों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया। इस अप्रत्याशित पराजय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त हो गया है। पार्टी के अंदर ही हार के कारणों को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

Read Also: India’s Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, सुनवाई के दौरान की सख्त टिप्पणी 

कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने तो पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के इस्तीफे की मांग तक कर दी है। ऐसे में कांग्रेस के भीतर आत्ममंथन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और आने वाले दिनों में संगठनात्मक बदलाव की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown