CG Vidhan Sabha Chunav 2023: TS Singh Deo ने कटवाई बृहस्पत की टिकट? रामानुजगंज विधायक के आरोपों पर खुद ‘बाबा’ ने किया खुलासा!
TS Singh Deo ने कटवाई बृहस्पत की टिकट? रामानुजगंज विधायक के आरोपों पर खुद 'बाबा' ने किया खुलासा!! TS Singh deo Reveals
रायपुर: TS Singh deo Reveals छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अब तक 18 विधायकों की टिकट काटी और 24 नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं टिकट कटने के बाद से कुछ नाराज विधायकों ने तो पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो कुछ ने तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर ही टिकट कटवाने का आरोप लगा डाला है। पार्टी नेताओं पर आरोप लगाने वाले विधायकों में बृहस्पत सिंह भी एक हैं, जिन्होंने टीएस सिंहदेव पर भाजपा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है। वहीं अब खुद टीएस बाबा ने बृहस्पत सिंह के आरोपों पर जवाब दिया है।
TS Singh deo Reveals डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बृहस्पत सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों के सिद्धांत अलग-अलग हैं ऐसे में सिद्धांतों को लेकर कोई समझाने वाली बात हो ही नहीं सकती और ना ही इसकी कोई गुंजाइश है। इसके अलावा बृहस्पति सिंह के आरोप को लेकर सिंह देव ने कहा कि वह उनकी बात सुनते ही नहीं, एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते है ऐसे में साफ है कि जिस तरह से कांग्रेस में विधायकों के टिकट काटे गए हैं उसे विधायक नाराज हैं और कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में नजर आ रही है।
वहीं मोहला-मानपुर में हुए भाजपा नेता के नक्सलियों द्वारा हत्या के मामले में भी सिंहदेव ने कहा कि किसी भी नागरिक की हत्या होना बेहद निंदनीय बात है और इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए क्योंकि किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह की घटना ना हो क्योंकि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार के पास है।
गौरतनब है कि कांग्रेस के दूसरी सूची में सरगुजा संभाग के चार विधायकों के टिकट कटने के बाद रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने उपमुख्यमंत्री सिंह देव पर गंभीर आरोप लगाए थे। बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया था कि भाजपा और सिंह देव के बीच में समझौता हो गया है, जिसके कारण सिंहदेव भाजपा के प्रत्याशियों के सामने कमजोर कांग्रेस के प्रत्याशी उतार रहे हैं। जबकि भाजपा टीएस सिंह देव के सामने कमजोर प्रत्याशी उतारेगी।

Facebook



