TS Singh Deo Reaction: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या और IBC24 के संवाददाता को जान की धमकी मामले पर टीएस सिंहदेव ने जताई चिंता.. निकाय चुनाव पर भी दी प्रतिक्रिया

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास चुनाव न कराने का कोई वैध और ठोस कारण नजर नहीं आता। यह स्थिति स्पष्ट रूप से प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है और जनता के अधिकारों का हनन करती है। सिंहदेव ने मांग की कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझे और शीघ्र ही चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करे।

TS Singh Deo Reaction: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या और IBC24 के संवाददाता को जान की धमकी मामले पर टीएस सिंहदेव ने जताई चिंता.. निकाय चुनाव पर भी दी प्रतिक्रिया

TS Singh Deo's reaction on Mukesh Chandrakar | Image- TS Singh Deo FB Fan Page

Modified Date: January 4, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: January 4, 2025 4:08 pm IST

TS Singh Deo’s reaction on Mukesh Chandrakar murder case : बीजापुर: बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुकेश एक निर्भीक और निडर पत्रकार थे। उनकी हत्या से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। सिंहदेव ने कहा कि किसी भी नेता के साथ किसी की तस्वीर होना एक सामान्य बात है, लेकिन अगर कोई और संबंध है तो उसकी जांच होनी चाहिए।

Read More: Gwalior Chanchal Murder Case: चंचल हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. 31 दिसंबर की रात ही पति ने कर दी थी हत्या, CCTV में कैद हुई शव को ठिकाने लगाने की करतूत 

Mukesh chandrakar murder bstar news Live Updates

सिंहदेव ने मांग की कि इस जघन्य हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी पत्रकार को खबर प्रकाशित करने पर धमकियां मिल रही हैं या उनकी हत्या हो रही है, तो यह स्थिति लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने इस संदर्भ में आईबीसी 24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को मिली धमकी का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसी घटनाओं से लोकतंत्र कमजोर होता है।

 ⁠

TS Singh Deo’s reaction on Mukesh Chandrakar murder case : सिंहदेव ने इस मामले में गहरी आशंका व्यक्त की कि आरोपी पहले पुलिस में था और अब ठेकेदारी का कार्य कर रहा है। साथ ही, मृतक पत्रकार और आरोपी के बीच रिश्तेदारी होने की बात भी सामने आई है, जिसे ध्यान में रखते हुए जांच को निष्पक्ष और प्रभावी बनाया जाना चाहिए।

नगरीय निकाय चुनावों पर टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर टीएस सिंहदेव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव न कराकर प्रशासक नियुक्त करना सरकार की असफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार की अनिश्चितता और निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल खड़े करता है।

TS Singh Deo’s reaction on Mukesh Chandrakar murder case : सिंहदेव ने कहा, “जो सरकार चुनाव कराने का निर्णय नहीं ले पा रही है, वह प्रदेश का संचालन कैसे करेगी?” उन्होंने इसे संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि प्रशासक केवल औपचारिक हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति होंगे और यह व्यवस्था लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ है।

Read Also: Raipur Hindi News: मथुरा में मिली रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर की लापता छात्रा, हॉस्टल में ही मोबाइल छोड़कर हो गई थी गायब

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास चुनाव न कराने का कोई वैध और ठोस कारण नजर नहीं आता। यह स्थिति स्पष्ट रूप से प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है और जनता के अधिकारों का हनन करती है। सिंहदेव ने मांग की कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझे और शीघ्र ही चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown