TS Singhdeo Big Statement: 'ईडी ने भूपेश बघेल का नाम पहले भी उजागर किया था...' Mahadev betting app मामले में TS Singhdeo का बड़ा बयान | TS Singhdeo Big Statement on Bhupesh Baghel Name in ED Chargesheet

TS Singhdeo Big Statement: ‘ईडी ने भूपेश बघेल का नाम पहले भी उजागर किया था…’ Mahadev betting app मामले में TS Singhdeo का बड़ा बयान

TS Singhdeo Big Statement: 'ईडी ने भूपेश बघेल का नाम पहले भी उजाकर किया था...' Mahadev betting app मामले में TS Singhdeo का बड़ा बयान

Edited By :   Modified Date:  January 6, 2024 / 04:58 PM IST, Published Date : January 6, 2024/4:50 pm IST

रायपुर: TS Singhdeo Big Statement महादेव एप घोटला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक ओर जहां ईडी ने अपनी चार्जशीट में भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया है तो दूसरी ओर अब ये कहा जा रहा है कि ईडी जल्द ही भूपेश बघेल को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। बता दें कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी जिक्र है। वहीं, इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Raisen News: वन विभाग की टीम पर खनिज माफियाओं ने किया हमला, डिप्टी रेंजर सहित तीन अन्य वन रक्षक गंभीर रूप से घायल

TS Singhdeo Big Statement मंत्री टीएस सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ”भूपेश बघेल का नाम पहले ही इस मामले में सामने आ चुका है। चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए भूपेश बघेल का नाम लिया गया था। असीम दास के बयान के आधार पर नाम जोड़ा गया है लेकिन उन्होंने खुद लिखकर दिया है कि उन पर दबाव डाला गया और ईडी ने बयान लिया। पूरे देश में ईडी का खेल चल रहा है। मैं इस कार्रवाई को उसी संदर्भ में देखता हूं। किसने पैसा प्राप्त किया और इसका उपयोग कहां किया गया? सबसे पहले, उन्हें (ईडी) मनी ट्रेल को साबित करना होगा।”

Read More: Honeymoon par Ho Gaya Kand: पहली ही रात में ऐसा होगा कल्पना भी नहीं कर पाई थी दुल्हन, जानवरों की तरह टूट पड़ा दूल्हा, कर दिया ये हाल

मिली जानकारी के अनुसार महादेव ऐप के तथाकथित संचालक शुभम सोनी ने सोशल मीडिया और ईडी को भेजे ईमेल में 508 करोड़ रुपए का जिक्र किया है। शुभम सोनी के मेल की जांच किए जाने के बाद ईडी ने 1800 पन्नो का पेश किए प्रथम अभियोजन परिवाद में भूपेश बघेल के नाम का ​जिक्र किया है। वही, अब ईडी भूपेश बघेल को समन भेज सकती है ऐसा कहा जा रहा है।

Read More: 2024 First Pradosh Vrat: इस दिन है साल का पहला प्रदोष व्रत, इस बार बन रहा ये अद्भुत संयोग, बस सच्चे मन से करना होगा ये काम

इससे पहले सूत्रों के हवाले खबर आई है कि 10 जनवरी को पेशी में ईडी एक बड़े राजदार को कोर्ट में पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि ये राजदार वही शख्स है जिसके माध्यम से नेताओं और अफसरों तक पैसे पहुंचते थे। ​अब देखने वाली बात ये होगी कि 10 जनवरी को कितने नेताओं और अफसरों का नाम सामने आता है?

Read More: Health Tips : सर्दियों में सेहत और सुंदरता का रखें ख्याल, इन चीजों को करें डाइट में शामिल 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp