Hit And Run Hadtal: राजधानी में सब्जियों के दाम ने बढ़ाई आम जनता की चिंता, 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा करेला और मिर्ची

Hit And Run Hadtal: राजधानी में सब्जियों के दाम ने बढ़ाई आम जनता की चिंता, 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा करेला और मिर्ची

Hit And Run Hadtal: राजधानी में सब्जियों के दाम ने बढ़ाई आम जनता की चिंता, 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा करेला और मिर्ची
Modified Date: January 2, 2024 / 09:45 am IST
Published Date: January 2, 2024 9:45 am IST

रायपुर: Hit And Run Hadtal केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया। उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए। इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया। इसका असर अब छत्तीसगढ़ के सब्जी बाजारों में देखने को मिल रहा है।

Read More: Hit And Run New Law: आज भी थमे रहेंगे वाहनों के पहिये.. नए कानून के विरोध में ड्राइवरों का हड़ताल.. दूसरे दिन भी ठप्प रहेगा परिवहन

Hit And Run Hadtal राजधानी रायपुर में सब्जियों की आवक कम हो गई है। जिसके कारण अब बाजारों में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। राजधानी रायपुर के बाजारा में जहां मिर्च के दाम 100 प्रति किलों है तो धनिया और मटर 80 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं फुल गोभी 70 तो पत्ता गोभी 40 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गई है। इसके अलावा करेला के दामों ने भी नाक में दम कर दिया है। 100 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गया है सेमी 80, भाटा 70, अदरक 140, लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा।

 ⁠

Read More: PM Modi Visit at Tamil Nadu: आज तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 19 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में आईपीसी में बदलाव किया गया है। इसके तहत रोड एक्सीडेंट के मामले में ड्राइवर के खिलाफ 5 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। ड्राइवर से लेकर बस और ट्रांसपोर्ट संचालक खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं। पहले ड्राइवर को सामान्य सजा के बाद छोड़ दिया जाता था लेकिन यह कानून बनने के बाद इसके विरोध में पूरे देश भर में ट्रक-बस ड्राइवर संगठन द्वारा यह हड़ताल की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।