रायपुर में दिनदहाड़े अपहरण का वीडियो आया सामने, देखें किस तरह चंगुल से बचकर निकला फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर
kidnapping Video in Raipur: आरोपियों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और 25 लाख रुपए फिरौती की की मांग की थी। मामले में इरफान उल्ला खान, जुबैर राजू के खिलाफ अपहरण, मारपीट जान से मारने को धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
kidnapping Video in Raipur : रायपुर। रायपुर में दिनदहाड़े हुए अपहरण मामले में अपहृत युवक निखिल कोसले का अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दो दिन पहले होम लोन कराने के नाम पर कमल विहार चौक से फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर निखिल कोसले का अपहरण कर सुभाष स्टेडियम के पीछे ले जाकर मारपीट की गई थी।
आरोपियों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और 25 लाख रुपए फिरौती की की मांग की थी। मामले में इरफान उल्ला खान, जुबैर राजू के खिलाफ अपहरण, मारपीट जान से मारने को धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके का है।
read more: चुनावी वादे करने के बाद भूल जाने में कांग्रेस माहिर: निर्मला सीतारमण

Facebook



