Ramvichar netam sadak hadsa news: सीएम विष्णु देव साय पहुंचे रामकृष्ण केयर अस्पताल.. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी साथ, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Vishnu deo sai in ramkrishna care hospital raipur
MPPSC Nyay Yatra in Indore | Photo Credit: IBC24 File
Vishnu deo sai in ramkrishna care hospital raipur: रायपुर: सड़क हादसे में घायल मिनिस्टर रामविचार नेताम के स्वास्थ्य हालात का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय रामकृष्ण अस्पताल पहुँच गए हैं। उनके साथ पूर्व सीएम और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी मौजूद हैं। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है साथ ही आम लोगों के आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई हैं। वे मीडिया से भी बात कर रहे है।
ड्राइवर धनंजय की स्थिति गंभीर
रामविचार नेताम खतरे से पूरी तरह बाहर है हालांकि उनके ड्राइवर धनंजय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। धनंजय के सर्वाइकल और स्पाइन में गंभीर चोट लगी है। (Vishnu deo sai in ramkrishna care hospital raipur) वे बेहोश है। हाथ और पैर पूरी तरह निढाल है। उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है।
रामविचार नेताम सड़क हादसा
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।
मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, (Vishnu deo sai in ramkrishna care hospital raipur) जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



