शह मात The Big Debate: ‘महादेव’ V/S महादेव..पोस्टर से पॉलिटिक्स तक! क्या कांग्रेस राज में महादेव को बदनाम किया गया? देखिए पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh News: 'महादेव' V/S महादेव..पोस्टर से पॉलिटिक्स तक! क्या कांग्रेस राज में महादेव को बदनाम किया गया? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: ‘महादेव’ V/S महादेव..पोस्टर से पॉलिटिक्स तक! क्या कांग्रेस राज में महादेव को बदनाम किया गया? देखिए पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: July 30, 2025 11:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • श्रावण में ‘महादेव’ पर सियासत गरम
  • ऑपरेशन महादेव बनाम महादेव एप घोटाला
  • पोस्टर वॉर से बहस संसद तक

रायपुर: Chhattisgarh News श्रावण मास यानि शिव-भक्ति का महीना, लेकिन छत्तीसगढ़ में श्रावण मास में महादेव के नाम पर जारी है। पोस्टर पॉलिटिक्स और वार-पलटवार हद ये कि महादेव को भी सियासी दंगल में खड़ा किया जा रहा है। बीजेपी ने पोस्टर जारी जताया कि कांग्रेस ने महादेव के नाम पर सट्टा एप चलाकर घोटाला किया, तो बीजेपी राज में ऑपरेशन महादेव के तहत आतंकियों को सजा मिलती है। जाहिर तौर पर कोशिश है कांग्रेस को करप्शन के कलंक वाली सनातन विरोधी पार्टी बताया जाए। लगे हाथ बीजेपी ने केंद्र सरकार के मजबूत निर्णय के तौर पर बढत लेने का मौका भी बनाया। ये रणनीति कोई नई नहीं है पर इस बार प्रसंग में महादेव आ गए हैं। जिसके एक तरफ है पोस्टर और दूसरी ओर पॉलिटिक्स।

Read More: MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने लिया बाढ़ के हालातों का जायजा, जवानों ने 2900 लोगों को किया रेस्क्यू, मदद करने वालों का होगा सम्मान

Chhattisgarh News साल 2023 के विधानसभा चुनाव के चुनावी माहौल के वक्त से बीजेपी-कांग्रेस में पोस्टर WAR छिडा़ है। चुनाव के बाद भी बीजेपी ने कांग्रेस को, पिछली सरकार को और खासकर पूर्व CM भूपेश बघेल को लेकर घोटालों के आरोपों पर पोस्टर वार की सीरीज चला रखी है। इस वक्त जबकि देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर बहस जारी है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भूपेश सरकार के वक्त हुए महादेव सट्टा एप घोटाले को टार्गेट करता हुए एक कार्टून पोस्टर जारी किया। तंज कसा फर्क साफ है, एक ने महादेव के नाम पर बेटियों के सिंदूर का बदला लिया, तो दूसरे ने महादेव के नाम पर 506 करोड़ का घोटाला कर डाला। जाहिर है इस पर जुबानी जंग छिड़ना थी। प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने कांग्रेस को भोले बाबा के नाम पर करप्शन करने के लिए कोसा। तो पलटवार में PCC चीफ दीपक बैज ने याद दिलाया कि जिस महादेव सट्टा एप पर बीजेपी हमलावर है उस एप के को अभी तक बंद करने का साहस नहीं किया है। बैज ने तंज कसा कि बीजेपी के फेक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पहले खुद जवाब दें कि आखिर अब तक महादेव सट्टा ऐप बंद क्यों नहीं किया गया।

 ⁠

Read More: Jabalpur Doctor Murder Case: डॉक्टर की हत्या करने वाली प्रोफेसर पत्नी को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा को रखा बरकरार 

वैसे, पक्ष-विपक्ष के बीच किसी मुद्दे पर सियासी तकरार होना आम बात है। आरोप-प्रत्यारोप में पोस्टर-पॉलिटिक्स भी नॉर्मल बन चुका है लेकिन क्या महादेव सट्टा एप घोटाला केस में कई वरिष्ठ अफसरों की गिरफ्तारी के बाद भी क्या घोटले से कन्नी काटी जा सकती है। सवाल ये भी है कि क्या इस केस को सेना के बड़े ऑपरेशन से जोड़कर तुलना करना समझदारी है?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।