अभी और तपेगा छत्तीसगढ़, इस तारीख को आ सकता है मानसून
chhattisgarh weather update: नौतपा में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है पर प्रदेश में यही स्थिति नहीं रहने वाली है।
chhattisgarh weather update: रायपुर। नौतपा में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है पर प्रदेश में यही स्थिति नहीं रहने वाली है। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में अभी और गर्मी पड़ेगी। तापमान लगभग 42 डिग्री के पास रहने का अनुमान जताया जा रहा है। अगले तीन दिनों तक यही ट्रेंड रहने की संभावना है।
Read more : चलती ट्रेन में गैंगरेप : लड़की के पास नहीं था टिकट, AC कोच में चला हैवानियत का खेल, Video भी बनाया
वहीं मानसून के 10 से 15 जून के बीच ही आने का अनुमान है। गति तेज होने पर मानसून जल्द भी आ सकता है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, उत्तरी बिहार, झारखंड, ओडिशा, गोवा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां से अनुकूल हैं। 2 से 3 दिनों के दौरान केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ने की संभावना है।
Read more : LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से नई दरें लागू, जानें क्या है रेट
अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड,ओडिशा में आंधी चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 4 जून तक मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान है। 1 से 4 जून के हफ्तों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Facebook



