पटवारी नियुक्ति के लिए स्नातक पास भी कर सकेंगे अप्लाई? इन मांगों को लेकर पटवारियों ने खोला मोर्चा

पटवारी नियुक्ति के लिए स्नातक पास भी कर सकेंगे अप्लाई? इन मांगों को लेकर पटवारियों ने खोला मोर्चा

पटवारी नियुक्ति के लिए स्नातक पास भी कर सकेंगे अप्लाई? इन मांगों को लेकर पटवारियों ने खोला मोर्चा
Modified Date: May 23, 2023 / 03:02 pm IST
Published Date: May 23, 2023 3:02 pm IST

रायपुर। graduate pass also apply for Patwari appointment? : राजधानी रायपुर के पटवारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते 15 मई से छत्तीसगढ़ के पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी हड़ताल पर गए हैं।

Read More : फिल्म RRR के इस अभिनेता का निधन, निर्देशक राजामौली ने जताया शोक, किया भावुक पोस्ट

रायपुर के पटवारी सोमवार से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। बता दें वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ता स्टेशनरी भत्ता सहित कुल 8 मांगे पटवारियों ने राज्य सरकार से की है।

 ⁠

इसके अलावा पटवारियों ने मांग की है कि पटवारी नियुक्ति हेतु योग्यता स्नातक किया जाए। बीते 15 मई से सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन जारी है। आज सभी पटवारी नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से राजस्व कामकाज बुरी तरह ठप हो गया है।

Read More : देर रात नातिन और बहु के साथ नाना ने किया ऐसा काम, देखकर फटी रह गई पुलिस की भी आंखे

graduate pass also apply for Patwari appointment? : इतना ही नहीं। हड़ताल के चलते जमीन के काम से लेकर आय जाति निवास प्रमाण पत्र का काम बाधित हो रहा है। सभी पटवारी वेतन विसंगति दूर करने की मांग, पदोन्नति देकर राजस्व निरीक्षक बनाने की मांग की मांग, संसाधन एवं नेट भत्ता देने की मांग, और पटवारी नियुक्ति हेतु योग्यता स्नातक किया जाए। इन मांगों को लेकर पटवारी संघ धरना कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में