डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद को लेकर बड़ी खबर! पोल्ट्री फार्म में बनाया जा रहा माता का प्रसाद, खाद्य विभाग ने दी दबिश

Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad prepared in poultry farm: छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ के प्रसाद को लेकर भी लापरवाही का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के समीप के ग्राम राका में मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा भोग प्रसाद इलायची दाना बनाया जा रहा था।

डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद को लेकर बड़ी खबर! पोल्ट्री फार्म में बनाया जा रहा माता का प्रसाद, खाद्य विभाग ने दी दबिश
Modified Date: September 26, 2024 / 09:58 pm IST
Published Date: September 26, 2024 7:27 pm IST

डोंगरगढ़: Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad prepared in poultry farm हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खेलना जैसे आम बात हो गई है। चाहे तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू हो या अन्य खाद्य सामग्री। जिसमें हिंदुओं की आस्था के साथ खेलते हुए मंदिरों में लगने वाले भोग प्रसाद जानवर चर्बी, मछली तेल होना पाया गया था। अब छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ के प्रसाद को लेकर भी लापरवाही का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के समीप के ग्राम राका में मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म संचालक मजहर खान द्वारा भोग प्रसाद इलायची दाना बनाया जा रहा था।

read more:  CG News: अपने बचपन के स्कूली शिक्षक से मिलकर भाव विभोर हुए सीएम साय, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर गुरुजी ने बताया ये किस्सा

मिली जानकारी के अनुसार इलायची दाना प्रसाद बनाने वाली फैक्ट्री में आज दोपहर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित विभाग की टीम ने दबिश दी। फैक्ट्री में जो पाया गया वह चौकाने वाला है। संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है, साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी दिखी। जिसमे मानक, तिथि, बैच नंबर अंकित नहीं है। हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने प्रसाद का सैम्पल जांच के लिए रखा है। इस प्रकार चलने वाली अवैध फैक्ट्री पर शासन क्या कार्यवाही करती है। जांच में आने वाली रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

 ⁠

read more:  स्पाइसजेट ने कर्मचारियों के अगस्त तक के बकाया वेतन का भुगतान किया

आपको बता दें कि यह प्रसाद मजहर खान द्वारा बनाया जा रह था। जो कि इनका पुस्तेनी बिजनेस है, तीन पीढ़ियों से काम कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में किस तरह आस्था का केंद्र माता बम्लेश्वरी देवी, माता भवानी जैसे प्रतिष्ठित देवी को लगने वाले भोग प्रसाद इलायची दाना किन स्थानों से तैयार होता है और मंदिरों के माध्यम से सीधे हिन्दुओं के आस्था के साथ प्रहार हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com