Dongargarh News: फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, डोंगरगढ़ के होटल में किया दुष्कर्म, शादी से मुकरा प्रेमी पहुंचा सलाखों के पीछे

Dongargarh News: फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, डोंगरगढ़ के होटल में किया दुष्कर्म, शादी से मुकरा प्रेमी पहुंचा सलाखों के पीछे

Dongargarh News: फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, डोंगरगढ़ के होटल में किया दुष्कर्म, शादी से मुकरा प्रेमी पहुंचा सलाखों के पीछे

Dongargarh News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 27, 2025 / 11:48 am IST
Published Date: July 27, 2025 11:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • डोंगरगढ़: फेसबुक पर दोस्ती,
  • होटल में युवती से किया दुष्कर्म,
  • शादी से मुकरा आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार,

डोंगरगढ़: Dongargarh News: सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती आखिरकार धोखे और अपराध में बदल गई। उत्तर प्रदेश के एक युवक ने फेसबुक के जरिए एक युवती से नज़दीकियां बढ़ाईं, प्यार और शादी का झांसा दिया, और फिर डोंगरगढ़ के एक होटल में उसका शोषण किया। मामले में युवती की शिकायत के बाद आरोपी को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर डोंगरगढ़ लाया गया है।

Read More : अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म और वेबसाइट बैन, ऑल्ट बालाजी, उल्लू भी शामिल, प्रतिबंध के बाद सोनू सूद ने कह दी ये बड़ी बात

Dongargarh News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विकास सिंह निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की पहचान वर्ष 2020 में एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और रिश्ता प्रेम-प्रसंग में बदल गया। दोनों ने विवाह का फैसला भी कर लिया था। जुलाई 2023 में दोनों डोंगरगढ़ पहुंचे और एक होटल में रुके। इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

 ⁠

Read More : प्रदेश में आज में मानसून मचाएगी तबाही, 53 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

Dongargarh News: कुछ समय बाद युवक ने विवाह करने से इनकार कर दिया जिससे आहत होकर पीड़िता ने कोरबा जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। चूंकि घटना स्थल डोंगरगढ़ था इसलिए जांच को वहां ट्रांसफर कर दिया गया। डोंगरगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी की लोकेशन कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रेस की। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर विकास सिंह को गिरफ्तार किया और डोंगरगढ़ लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।