1 मार्च से शुरू होगी रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा, 1 दिसंबर से मिलेगा ऑनलाइन फॉर्म
रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 1 दिसंबर से फार्म भरे जाएंगे Ravi Shankar University Final Exam 2022
The date for filling the examination form in Ravi has been extended
रायपुर: रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल इस बार विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी। वहीं छात्र 1 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म ले सकेंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेंद्र पटेल ने जानकारी दी है।
कुलसचिव शैलेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 1 मार्च से वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत होगी। बीएससी, बीकॉम, बीए, एमएससी, एमकॉम, एमए की परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा।
वहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म 1 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस संबंध में अभी विश्वविद्यालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही निर्देश जारी किया जाएगा।

Facebook



