राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आज, विपक्ष के सवालों का जवाब देगा सत्तापक्ष

Review meeting of revenue department today रायपुर निगम की सामान्य सभा 11 अगस्त को होगी। राजस्व विभाग की आज बैठक होगी।

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आज, विपक्ष के सवालों का जवाब देगा सत्तापक्ष

Review meeting of revenue department today

Modified Date: August 8, 2023 / 08:12 am IST
Published Date: August 8, 2023 8:10 am IST

Review meeting of revenue department today : रायपुर। रायपुर निगम की सामान्य सभा 11 अगस्त को होगी। इस सभा को लेकर सत्ता पक्ष ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने अपनी रणनीति बना ली है। सभा में 31 एजेंडों पर चर्चा होगी। बॉन्ड, टैक्स, ई–बस, सहित कई विषयों पर चर्चा संभावित है। बैठकों के माध्यम से विभाग की समीक्षा हो रही है। राजस्व विभाग की आज बैठक होगी।

Read more: गरीबी से मुक्त होने पर आज जारी होगी पॉलिसी ब्रीफ, नीति आयोग की रिपोर्ट पर प्रबुद्धजनों के साथ सीएम करेंगे चर्चा 

बता दें कि नगर पालिक निगम रायपुर के सचिवालय द्वारा नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक 11 अगस्त को प्रात: 11 बजे नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर नगर निगम सामान्य सभा सभागार में आहुत की गयी है।

 ⁠

Read more: CG weather update: प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज भी कई इलाकों में होगी झमाझम बारिश 

Review meeting of revenue department today : सभापति श्री प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में आहुत नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के प्रारम्भ में नियमानुसार निर्धारित एक घण्टे की अवधि में प्रश्नकाल की कार्यवाही होगी। इसके पश्चात नगर निगम की एमआईसी द्वारा बैठकों में लिये गये संकल्पों पर शासकीय नियमानुसार निर्धारित एजेंड़ों पर क्रमवार नियत एजेंडावार नियमानुसार चर्चा एवं विचार – विमर्श किया जायेगा। उक्त जानकारी नगर पालिक निगम रायपुर के सचिव श्री विनोद पाण्डेय ने दी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में