गरीबी से मुक्त होने पर आज जारी होगी पॉलिसी ब्रीफ, नीति आयोग की रिपोर्ट पर प्रबुद्धजनों के साथ सीएम करेंगे चर्चा

CM Shivraj will discuss the report of NITI Aayog in Bhopal "नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स और प्रोग्रेस रिव्यू 2023" पर आज चर्चा होगी।

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 07:45 AM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 07:45 AM IST

CM Shivraj will discuss the report of NITI Aayog in Bhopal

CM Shivraj will discuss the report of NITI Aayog in Bhopal : भोपाल। आज मध्यप्रदेश की राजधानी में नीति आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में नीति आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए यह कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रबुद्धजनों के साथ CM शिवराज चर्चा करेंगे। “नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स और प्रोग्रेस रिव्यू 2023” पर आज चर्चा होगी।

Read more: CG weather update: प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज भी कई इलाकों में होगी झमाझम बारिश 

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते पांच वर्ष के दौरान गरीबी के दायरे से एक करोड़ 36 लाख लोग बाहर निकल आए हैं। अब उन्हें नीति आयोग की मानकों के हिसाब से गरीब नहीं माना जाएगा। सबसे बड़ी बात ये कि मप्र ने देश से गरीबी का बोझ कम करने में भी बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। मध्यप्रदेश ने इस अवधि में 10 फीसदी का योगदान दिया है।

CM Shivraj will discuss the report of NITI Aayog in Bhopal : नीति आयोग 8 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में बहुआयामी गरीबी पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर मप्र में 1 करोड़ 36 लाख लोगों को गरीबी से मुक्त करने की यात्रा पर पॉलिसी ब्रीफ जारी की जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य वक्तव्य देंगे। ये रिपोर्ट 2015-16 से 2019- 21 के बीच की है। प्रदेश में गरीबी की तीव्रता 47. 25 फीसदी से घटकर 43.70 फीसदी हो गई है।

हर क्षेत्र में विकास से गरीबी में आई कमी

  • स्वच्छता से वंचित लोगों में 19.81 प्रतिशत
  • खाना पकाने के ईंधन से वंचित लोगों के अभाव में 16.28 प्रतिशत
  • आवास से वंचित रहने वालों की संख्या में 15.12 प्रतिशत
  • पोषण अभाव में रहने वालों की संख्या में 13.6 प्रतिशत

Read more: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 5633 पंचायतों को CM देंगे करोड़ों की सौगात, जारी होगी परब सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त 

  • मातृ स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों की संख्या में 9.54 प्रतिशत
  • पेयजल अभाव में 8.84 प्रतिशत
  • स्कूली शिक्षा के अभाव के वर्षों में 6.06 फीसदी
  • बैंक खाते जैसी वित्तीय सुविधा से वंचित लोगों में 5.98 प्रतिशत
  • संपत्ति के अभाव में 5.68 फीसदी की गिरावट ।
  • बिजली की सुविधा से वंचित रहने वालों की संख्या में 5.6 फीसदी
  • बाल और वयस्क मृत्यु दर में 1.26 फीसदी

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें