Raipur Crime News: रायपुर में राइस मिलर के मुंशी के साथ लूट, रकम लेकर फरार हुए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी के नया तालाब इलाके में लूट की सनसनी खेज वारदात सामने आई है।
Raipur Crime New/Photo Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर के गुढ़ियारी के नया तालाब इलाके में लूट की सनसनी खेज वारदात सामने आई है।
- मालिक के घर पैसे छोड़ने जा रहे राइस मिल के मुंशी से दो युवको ने पैसे लूट लिए।
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी के नया तालाब इलाके में लूट की सनसनी खेज वारदात सामने आई है। यहां राइस मिलर के मुंशी सूरज साहू तेलघानी नाका स्थित अपने तनिष्क एंटरप्राइजेज नाम के ऑफिस से राइस मिलर के घर दिनभर का एकत्र पैसा छोड़ने जा रहे था। इसी दौरान नवा तालाब के पास दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरो ने मुंशी की ई-बाइक में टक्कर मारकर ओवरटेक कर रोका और चाकू मारने की स्टाइल कर तत्काल पुरा पैसा देने के लिए धमकाया। डर के कारण मुंशी ने ई-बाइक की डिग्गी में रखा 8 लाख 75 हजार 800 रूपये से भरा बैग निकालकर दोनो आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Raipur Crime News: इसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई लुट की खबर सबसे पहले अपने मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और रातभर में पहचानकर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी हुलेश देवांगन और रूपेश साहु के बारे में बताया जा रहा है कि, दोनो मुंशी के बारे में जानते थे कि, वो रोज नगदी रकम राइस मिल के मालिक के घर छोड़ने जाता है। दोनो आरोपियो में हुलेश देवांगन पुर्व में राइस मिलर का ड्रायवर रह चुका है और आरोपी रूपेश साहु मुंशी सुरज साहु को जानता है। फिलहाल गुढ़ियारी थाना पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ लुट की FIR दर्जकर पुछताछ में जुटी है कि कही इनके पीछे कोई संगठित गैंग तो काम नहीं कर रहा है। पुलिस इस पुरे मामले का पुरा खुलासा देर शाम तक कर सकती है।

Facebook



