Roma Parasram Bhardwaj News: दिवंगत पूर्व सांसद की बेटी भी थी टिकट के कतार में.. नहीं मिला तो लिखा “टिकट उन्हीं को, जिनके पास जुगाड़”

Roma Parasram Bhardwaj News दिवंगत पूर्व सांसद की बेटी भी थी टिकट के कतार में.. नहीं मिला तो लिखा "टिकट उन्हीं को, जिनके पास जुगाड़"

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 10:20 PM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 10:25 PM IST

Roma Parasram Bhardwaj News

रायपुर: भाजपा और कांग्रेस के दो पूर्व सांसदों की बेटी ने अपनी अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टिकट नहीं मिलने पर जहाँ पूर्व एमपी कमलादेवी पाटले की बेटी ने भाजपा को अलविदा कहते हुए जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया तो वही अब सारंगढ़ से छह बार के सांसद रहे स्वर्गीय परसराम भारद्वाज की बेटी ने भी आलाकमान पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पार्टी के फैसले के खिलाफ पोस्ट करने वाली पूर्व सांसद की बेटी रोमा भारद्वाज पामगढ़ से टिकट की दावेदार थी लेकिन कांग्रेस ने उनकी अनदेखी कर यहाँ से शेषराज हरबंश को उम्मीदवार बनाया है।

CG Sitapur Assembly News: उम्मीदवारी का ऐलान होते ही कानूनी पचड़े में फंसा BJP का यह प्रत्याशी.. इस मामले में HC ने दिए जांच के आदेश

क्या लिखा

सोमा भारद्वाज ने एक के बाद एक अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट करते हुए पार्टी के टिकट वितरण के फैसले पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। अपने एक पोस्ट में रोमा ने लिखा है “टिकट उन्ही को मिलता है जिनका जुगाड़ होता है, बाकि सर्वे तो फसल का भी होता है लेकिन बीमा नहीं मिलता। ” इस तरह रोमा ने पार्टी के सर्वे के बाद टिकट वितरण के दलील पर भी सवाल उठायें है। रोमा ने एक अन्य पोस्ट को भी शेयर किया है जिसपर लिखा है “पामगढ़ के जन्ता बहुत होसियार अऊ बहुत समझदार हे, खेत में धान के बीच करगा,ल कैसे निकाल के फेकथे ,ओला पामगढ़ के जन्ता अच्छा से जानथे।”

बिलासपुर में गिरा BJP का पहला विकेट.. टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद की बेटी ने थामा JCC का दामन

कौन है परसराम भारद्वाज?

परसराम भारद्वाज 1980 से 1998 तक लगातार सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे। संयुक्त मध्यप्रदेश में वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे। स्पोर्ट्स टीचर के रूप शासकीय सेवा से करियर शुरू करने वाले भारद्वाज स्व. विद्याचरण शुक्ल और स्व. शिव प्रसाद शर्मा के कहने पर राजनीति में आए थे। 19 अक्टूबर 2015 को हृदयघात से उनका निधन हो गया। उन्हें भारतीय संसद की 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं और 11वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में चुना गया था।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें