सरकार के 3 साल पूरे होने पर ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ का आयोजन, सीएम बघेल ने दिखाई झंडी
सरकार के 3 साल पूरे होने पर 'रन फॉर सीजी प्राइड' का आयोजन! 'Run for CG Pride' organized on completion of 3 years of government
रायपुर: ‘Run for CG Pride’ organized मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार के आगामी 17 दिसंबर को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इससे पहले आज रन फॉर CG प्राइड का आयोजन किया जा रहा है। इस रन फॉर CG प्राइड की शुरुआत आज सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के गांधी उद्यान से झंडी दिखाकर किया। भगत सिंह चौक से शुरू होकर ये दौड़ 2 अलग-अलग रास्तों से गुजरकर फिर भगत सिंह चौक पर लौटेगी।
‘Run for CG Pride’ organized दौड़ को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें 5 किलोमीटर की दौड़ महिला-पुरुष श्रेणी में हो रही है। इसमें 14 से 60 साल तक के आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए और चौंथे से दसवें स्थान तक 21 सौ रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं वरिष्ठ नागरिक व 14 साल से कम उम्र के बच्चों की एक अलग श्रेणी है। पूरे उत्साह के साथ लोग भाग ले रहे हैं।

Facebook



