जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने ठग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय का नंबर किया ‘स्पूफ’: ED
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय का नंबर किया ‘स्पूफ! Thug 'spoofs' Amit Shah's office number to befriend Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandes gets relief from 200 crore money laundering case
नयी दिल्ली: Thug ‘spoofs’ Amit Shah’s office number प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया और यह दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के ‘राजनीतिक परिवार’ से है। ईडी ने धनशोधन रोधी कानून के तहत दाखिल आरोपपत्र में यह जानकारी दी है।
Thug ‘spoofs’ Amit Shah’s office number ‘कॉल स्पूफ’ का अर्थ होता है कि फोन की घंटी बजने के दौरान फोन करने वाले का वास्तविक नंबर नहीं, बल्कि किसी और का नंबर दिखता है। एजेंसी ने इस साल दो बार 36 वर्षीय फर्नांडीज का बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने खुद का परिचय ‘शेखर रत्न वेला’ के रूप में दिया था।
एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया था और चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य को नामजद किया था।
Read More: दंरिंदे निकले पिता के दोस्त, जबर्दस्ती उठा ले गए घर से, फिर लूट ली मासूम की आबरू


Facebook


